Arif Masood Statement: भोपाल। 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। इधर नवरात्रि शुरू होने से पहले ही गरबा स्थल में एंट्री को लेकर बवाल मचा हुआ है। गरबा के पंडालों में गैर हिंदूओं की एंट्री को लेकर हर साल विवाद सामने आता रहा है। ऐसे में इल बार भी गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं की एंट्री को लेकर सियासी पारा हाई है। इंदौर से बीजेपी नेता द्वारा दिए गए बयान पर बवाच मचा हुआ है तो वहीं, अब कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयान सामने आया है।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि, स्वाभाविक बात है जिसके धर्म की बात है वह उसका पालन करें इसमें गलत क्या बात है। मैं नहीं मानता इसमें कुछ बुरा मानने की बात है। मुझे नहीं लगता है कि कोई अल्पसंख्यक वर्ग का व्यक्ति उसका बुरा मानेगा, उसके बाद भी जिसको जाना है जाए किसने रोका है। हम तो संविधान को मानने वाले लोग हैं।
आरिफ मसूद ने आगे कहा कि, अगर कोई आयोजनकर्ता किसी आयोजन को करता है और वह कहता है कि उसके नियम है तो जिसको उसके नियम मानना है उसे कार्यक्रम में जाए। इसमें बंदिश वाली कोई बात नहीं है। इधर, गोमूत्र पर शुरू हुई सियासत में कांग्रेस ने बीजेपी को गोमूत्र भेजा है। बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्सल से बीजेपी को गोमूत्र की बोतले भेजी हैं। वहीं, बीजेपी नेता चिंटू वर्मा के बयान को कांग्रेस ने टीआरपी के लिए दिया गया बयान बताया है।