Kailash ke support me aaye lakshman: भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान का वबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ विपक्ष ने विजयवर्गीय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो अब इस मामले में नया मोड आया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता लक्ष्मण सिंह उनके समर्थन में उतरे है। दरअसल, लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर विजयवर्गीय के शूर्पणखा वाले बयान का समर्थन किया है। लेकिन साथ ही उन्होंने तंज भी कसा है।
Kailash ke support me aaye lakshman: जहां एक तरफ कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने बीजेपी नेता का समर्थन किया है तो इधर कांग्रेस पार्टी ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि कैलाश जी का वक्तव्य “शूर्पणखा “वाला सुना। कुछ मायने में सही है। इंदौर अहिल्या देवी की संस्कार वाली नगरी है। पहनावे पर ध्यान तो रखना चाहिए। परंतु कैलाश भाई आप इंदौर के बेताज बादशाह हो फिर यह कैसे हो रहा है?
कैलाश जी का वक्तव्य "शूर्पनाखा"वाला सुना।कुछ मायने में सही है,इंदौर अहिल्या देवी की संस्कार वाली नगरी है,पहनावे पर ध्यान तो रखना चाहिए।परंतु कैलाश भाई आप इंदौर के बेताज बादशाह हो,फिर यह कैसे हो रहा है?@BJP4MP @INCMP
— lakshman singh (@laxmanragho) April 9, 2023
ये भी पढ़ें- अस्पताल पहुंचा कोरोना संक्रमित! देखा कोरोना के खिलाफ हम कितने तैयार, मॉक ड्रिल कर परखी तैयारियां
ये भी पढ़ें- UGC NET December को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जल्द जारी होने वाला है रिजल्ट!
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें