College me Admission: कॉलेज में एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश, इस दिन से शुरू होगी UG-PG में भर्ती प्रक्रिया | college me admission ke liye document | College me Admission ki Last Date

College me Admission: कॉलेज में एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश, इस दिन से शुरू होगी UG-PG में भर्ती प्रक्रिया

College me admission kaise le 2024 ! कॉलेज में एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश, इस दिन से शुरू होगी UG-PG में भर्ती प्रक्रिया

Edited By :  
Modified Date: April 29, 2024 / 10:12 AM IST
,
Published Date: April 29, 2024 10:12 am IST

भोपाल: College me admission kaise le 2024 माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद अब ​कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। कॉलेजों में यूजी और पीजी कक्षाओं के एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार यूजी कक्षाओं में प्रवेश 1 मई और पीजी कक्षाओं में प्रवेश 2 मई से शुरू होगी।

Read More: Naxalites Encounter Latest News: नक्सलियों से पुलिस की भीषण मुठभेड़.. जारी है दोनों तरफ से गोलीबारी, पढ़े पूरा अपडेट.. 

College me admission kaise le 2024 मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज की यूजी और पीजी कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसकी अंतिम तारीख 20 मई तय की गई है। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। छात्रों को 10 कॉलेजों की च्वॉइस करने का मौका दिया जाएगा। लिस्ट में नाम आने के बाद 1000 रुपए जमा कर कॉलेज में सीट लॉक करनी होगी। आवेदनों में सुधार शासकीय कॉलेजों में हो सकेगा।

Read More: Contract Employees Regularization 2024: संविदा कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण का अंतिम मौका, कल है अंतिम दिन, चुके तो रह जाएंगे हाथ मलते

यूजी कक्षाओं में एडमिशन का शेड्यूल

पहला राउंड
1 मई से 20 जून तक रजिस्ट्रेशन।
इसके बाद 2 मई से 21 मई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
25 मई को पहली लिस्ट आएगी
3 जून तक छात्रों को संबंधित कॉलेजों में फीस जमा करना होगी।

दूसरा राउंड
27 मई से 13 जून तक रजिस्ट्रेशन।
इसके बाद 28 मई से 14 जून तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
19 जून को लिस्ट आएगी
27 जून तक फीस जमा करना होगी।

तीसरा राउंड (सीएलसी होगा)
20 जून से 7 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन।
21 जून से 8 जुलाई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
12 जुलाई को लिस्ट आएगी।
19 जुलाई तक फीस जमा करना होगी।

Read More: MS Dhoni Record In IPL : महेंद्र सिंह धोनी ने हासिल किया बड़ा मुकाम, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी 

यूजी कक्षाओं में एडमिशन का शेड्यूल

पहला राउंड
2 मई से 21 मई तक रजिस्ट्रेशन।
13 मई से 24 मई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
29 को लिस्ट आएगी
5 जून तक संबंधित कॉलेजों में फीस जमा करना होगी।

दूसरा राउंड (सीएलसी का पहला राउंड होगा)
28 मई से 14 जून तक रजिस्ट्रेशन।
29 मई से 18 जून तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
22 जून को लिस्ट जारी होगी
29 तक फीस जमा करना होगी।

तीसरा राउंड (सीएलसी राउंड होगा)
21 जून से 8 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन।
22 जून से 9 जुलाई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
13 जुलाई को लिस्ट आएगी
19 जुलाई तक फीस जमा करना होगी।

Read More: Jabalpur News: बंद मकान में संदिग्ध हालत में मिली युवती की लाश, जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers