भोपाल: College me admission kaise le 2024 माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद अब कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। कॉलेजों में यूजी और पीजी कक्षाओं के एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार यूजी कक्षाओं में प्रवेश 1 मई और पीजी कक्षाओं में प्रवेश 2 मई से शुरू होगी।
College me admission kaise le 2024 मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज की यूजी और पीजी कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसकी अंतिम तारीख 20 मई तय की गई है। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। छात्रों को 10 कॉलेजों की च्वॉइस करने का मौका दिया जाएगा। लिस्ट में नाम आने के बाद 1000 रुपए जमा कर कॉलेज में सीट लॉक करनी होगी। आवेदनों में सुधार शासकीय कॉलेजों में हो सकेगा।
पहला राउंड
1 मई से 20 जून तक रजिस्ट्रेशन।
इसके बाद 2 मई से 21 मई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
25 मई को पहली लिस्ट आएगी
3 जून तक छात्रों को संबंधित कॉलेजों में फीस जमा करना होगी।
दूसरा राउंड
27 मई से 13 जून तक रजिस्ट्रेशन।
इसके बाद 28 मई से 14 जून तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
19 जून को लिस्ट आएगी
27 जून तक फीस जमा करना होगी।
तीसरा राउंड (सीएलसी होगा)
20 जून से 7 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन।
21 जून से 8 जुलाई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
12 जुलाई को लिस्ट आएगी।
19 जुलाई तक फीस जमा करना होगी।
पहला राउंड
2 मई से 21 मई तक रजिस्ट्रेशन।
13 मई से 24 मई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
29 को लिस्ट आएगी
5 जून तक संबंधित कॉलेजों में फीस जमा करना होगी।
दूसरा राउंड (सीएलसी का पहला राउंड होगा)
28 मई से 14 जून तक रजिस्ट्रेशन।
29 मई से 18 जून तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
22 जून को लिस्ट जारी होगी
29 तक फीस जमा करना होगी।
तीसरा राउंड (सीएलसी राउंड होगा)
21 जून से 8 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन।
22 जून से 9 जुलाई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
13 जुलाई को लिस्ट आएगी
19 जुलाई तक फीस जमा करना होगी।
Morena News : खेत में तार फेंसिंग को लेकर दो…
3 hours agoशराब के नशे में तिरंगे का अपमान.. युवक ने कर…
4 hours ago