Reported By: Vivek Pataiya
,भोपाल। CM Yadav Congratulated On Sawan: आज से सावन महीने की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। बोल बम के जयकारों से मंदिर दवालय गूंज रहे हैं। वहीं कांवड़ यात्री भी बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने निकल पड़े हैं। इस खास मौके पर सीएम मोहन यादव ने भी प्रदेश वासियों को श्रावण महीने के प्रथम सोमवार की बधाई है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर कहा कि, “सावन के महीने में पहले सोमवार के दिन बाबा महाकाल अपने पहले नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं। देश और दुनिया से श्रद्धालु उनके दर्शन करने आते हैं। बाबा महाकाल की प्रथम सवारी पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं। हमने ऐसे प्रबंध किए हैं कि बाबा महाकाल की सवारी में और चार-चांद लग जाएं और श्रद्धालुओं को आनंद आए। मैं अपनी ओर से बाबा महाकाल के भक्तों को प्रणाम करता हूं। ”
CM Yadav Congratulated On Sawan: बता दें कि आज श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। इस साल के सावन माह का शुभारंभ सोमवार से हुआ है और इसका समापन भी सोमवार के दिन होगा। यह संयोग 72 साल बाद बना है। सावन के पहले सोमवार के दिन 2 शुभ योग भी बने हैं।पहला प्रीति योग और दूसरा सर्वार्थ सिद्धि योग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में आप जो भी कार्य करेंगे, वह सफल होगा।
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
2 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
3 hours ago