भोपाल।CM Yadav Called Emergency Meeting: मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले तीन दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में ACS डॉ राजेश राजौरा, ACS वन अशोक वर्णवाल और वन विभाग के अधिकारी शामिल हुए तो वहीं मुख्य सचिव अनुराग जैन वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय दल भेजने के निर्देश दिए। एक्सपर्ट ने बताया कि, जांच रिपोर्ट आने में चार दिन लगेंगे। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार और ACS अशोक वर्णवाल बांधवगढ़ जाएंगे और 24 घंटे में जांच प्रतिवेदन सौंपेंगे और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का हार्ट अटैक से निधन, FDCI ने जताया शोक
CM Yadav Called Emergency Meeting: बता दें कि, एमपी के बांधवगढ़ में पिछले तीन दिन में 10 हाथियों की मौत हो चुकी है जिसके बाद हड़कंप मच गया है। केंद्र और राज्य की वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट बांधवगढ़ पहुंचकर हाथियों की मौत के कारण का पता लगाने में जुटे हुए हैं।
जबलपुर में चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के बीच…
7 hours ago