cheetahs are coming in mp: भोपाल। मध्य प्रदेश का इंतजार आकिरकार खत्म हो ही गया। सालों से इंतजार करता एमपी को अब जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मध्य प्रदेश में कई दिनों से चीतों का इंतजार हो रहा है। कई तारीख तय करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की तारीख तय की गई है। 17 सितंबर को पीएम के जन्मदिन को खास बनाने के लिए एमपीए में चीते दस्तक देने जा रहे है। जिसे लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है।
ये भी पढ़ें- घर में ही सुरक्षित नहीं मासूम बेटियां, मामा और नाना की इस करतूत पर कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
cheetahs are coming in mp: कूनो-पालपुर अभयारण्य में अफ्रीकी चीतों के री-लोकेशन प्लान के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का पूरा खाका तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार शाम 5.30 बजे पीएम मोदी को पूरी जानकारी देंगे। इसमें बताया जाएगा कि कूनो में कैसे और कितने चीते छोड़े जाएंगे। पिंच से मोदी उन्हें बाड़े में कैसे छोड़ेंगे। बाड़े से ठीक 5 किमी दूरी पर 5 हेलीपेड बनाए गए हैं। मोदी इन तमाम जानकारी मिलने के बाद अपना फाइनल कार्यक्रम एमपी को भेजेंगे।
ये भी पढ़ें- शाम 4 बजे के बाद शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री, जानिए प्रशासन ने क्यों लिया ऐसा फैसला
cheetahs are coming in mp: इसमें बताया गया कि साल 1952 में भारत में चीता विलुप्त घोषित किया गया था। साल 2009 में चीता को दोबारा बसाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ अंतरराष्ट्रीय चीता विशेषज्ञों की चर्चा हुई। साल 2010 में भारतीय वन्यजीव संस्थान ने भारत में चीता री-लोकेशन के लिए संभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया। जिसमें 10 स्थलों में कूनो अभयारण्य सबसे ठीक पाया गया। कूनो के 750 वर्ग किलोमीटर में लगभग दो दर्जन चीते रह सकते हैं। इसके अतिरिक्त करीब 3 हजार वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र दो जिलों श्योपुर और शिवपुरी में है। जिसमें चीते घूम सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Pitra Paksha 2022: 12 साल बाद पितृ पक्ष में बन रहा है अशुभ योग, भूल से भी इस दिन न करें पिंडदान
cheetahs are coming in mp: बहरहाल, मोदी दो बाड़ों में चीते छोड़ेंगे। पहले बाड़े में दो नर चीते छोड़े जाएंगे। दूसरे बाड़े में एक मादा चीता को छोड़ी जाएंगी। वन अधिकारियों के दल ने नामीबिया की चीता प्रबंधन तकनीक की ट्रेनिंग ले ली है। कूनो नेशनल पार्क में चीतों के लिए बनाए गए बाड़े के पास हेलीपैड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। यह काम श्योपुर, मुरैना के साथ 4 डिवीजन मिलकर कर रहे हैं। कुल 5 हेलीपेड बनाए जा रहे हैं। इनमें से तीन प्रधानमंत्री के बेड़े के लिए और 2 चीता लाने वाले चॉपर के लिए तैयार किए जा रहे हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए भोपाल से टेंट सामग्री आनी शुरू हो गई है। गुरुवार को पांच ट्रकों में टेंट का सामान कराहल पहुंचा। अधिकारियों के अनुसार भोपाल से 20 ट्रक और रवाना हो रहे हैं।