CM Shivraj Singh pulled the chariot of Lord Jagannath in Gwalior
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हरदा जिले के रहटगाँव में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री, बहनों को लाड़ली बहना सहित महिला सशक्तिकरण के लिये संचालित योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही लाड़ली बहना योजना में की जा रही पंजीयन कार्यवाही को भी देखेंगे। मुख्यमंत्री चौहान सम्मेलन में 99 करोड़ 63 लाख रूपये के 9 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और 3 करोड़ 11 लाख रूपये के 5 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी करेंगे।
यह भी पढ़े : कांग्रेस की संभागीय बैठक आज, PCC चीफ बूथ सेक्टर जोन कमेटियों के गठन की समीक्षा करेंगे
इन कार्यों का होगा लोकार्पण
शासकीय बालक हायर सेकेण्ड्री स्कूल सिराली लागत 1 करोड़ रूपये, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन टिमरनी लागत 1 करोड़ 15 लाख रूपये, चौकड़ी से लोधियाखेड़ी मार्ग लागत 65 लाख 48 हजार रूपये, सोडलपुर से हंसावती नदी पर पेड़ीघाट निर्माण कार्य लागत 20 लाख रूपये और गोंदागाँव खुर्द से त्रिवेणी संगम के पास मुक्तिधाम निर्माण लागत 10 लाख रूपये शामिल है।
इन कार्यों का होगा भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खिरकिया लागत 27 लाख 55 हजार रूपये, ग्राम चारूवा, धनवाड़ा, मगरधा और चन्द्रखाल में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मय आवास गृह लागत 12 करोड़ रूपये, एसडीएम कार्यालय भवन हरदा लागत 1 करोड़ 31 लाख रूपये, हरदा विधानसभा क्षेत्र की 24 नल-जल योजनाएँ लागत 11 करोड़ 97 लाख रूपये, टिमरनी विधानसभा क्षेत्र की 140 नल-जल योजनाएँ लागत 68 करोड़ 87 लाख रूपये और खोड़ियाखेड़ी से करताना मार्ग लम्बाई 3 किलोमीटर लागत 4 करोड़ 93 लाख रूपये का भूमि-पूजन होगा।
यह भी पढ़े : सीएम शिवराज बहनों से करेंगे सीधा संवाद, 102 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात…
Follow us on your favorite platform: