Increase in installment of Ladli Behna Yojana : भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना की लाभार्थियों के लिए 1269 करोड़ रुपये जारी किए हैं। चौथी किस्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 1,000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। पिछली बार 1.25 करोड़ लाभार्थियों के खाते में रकम भेजी गई थी। राज्य सरकार ने योजना का लाभ पा रहीं महिलाओं के कच्चे घरों को पक्का बनाने का वादा भी किया है। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को अक्टूबर से 250 रुपये बढ़कर मिलेंगे।
सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना की चौथी राशि देने पर बहनों से कहा कि ये यात्रा यहीं नहीं रुकेगी, अक्टूबर से मेरी सभी 1 करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि डाली जाएगी। इतना ही नहीं, तुम्हें कच्चे घरों में ना रहना पड़े इसलिए ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’ बना दी है। अब सभी लाड़ली बहनों के पक्के आवास बनाए जाएंगे। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ग्वालियर में कही। मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ अंतर्गत 1269 करोड़ रुपये की राशि अंतरित कर रहे थे।
Increase in installment of Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बताते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि मेरी सवा करोड़ लाड़ली बहनों का परिवार अब और भी बड़ा हो गया है। 21 से 23 साल की विवाहित बहनें एवं घर में ट्रैक्टर होने के कारण जो बहनें योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई थीं, उन्हें भी जोड़कर अब यह परिवार लगभग 1.31 करोड़ बहनों का परिवार बन गया है। अब अगले महीने से सभी बहनों को 1250 रुपए मिलेंगे।
MP News: पार्षद के घर में घुसकर मारपीट का मामला,…
10 hours ago