MP Election 2023: भोपाल। देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी कर ली है। वहीं आज से सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। भोपाल उत्तर विधानसभा से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री की पहली सभा टीला जमालपुरा में बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में होगी।
MP Election 2023: बता दें कि प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होंगे। 3 दिसंबर को मतगणना होगी और 5 दिसंबर को चुनावी प्रक्रिया समाप्त होगी। इसके बाद प्रदेश में जिसकी भी सरकार बनेगी, उस पार्टी का नेता मुख्यमंत्री बनेगा। जब तक मुख्यमंत्री शपथ नहीं ले लेता, तब तक चुनाव आयोग ही राज्य को चलाएगा। आचार संहिता लागू होते ही राज्य सरकारें निहत्थी हो जाती हैं। चुनाव आयोग महाबली हो जाता है।
Follow us on your favorite platform: