CM's morning meeting: सीएम की मार्निंग मीटिंग

सीएम की मार्निंग मीटिंग, अनूपपुर जिले की समीक्षा बैठक में सीएम हुए नाराज, जानें किसे लगाई जमकर फटकार

CM's morning meeting: सीएम की मार्निंग मीटिंग, अनूपपुर जिले की समीक्षा बैठक में सीएम हुए नाराज, जानें किसे लगाई जमकर फटकार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: September 26, 2022 11:06 am IST

CM’s morning meeting: भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मॉर्निग एक्शन जारी है आज सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री ने अनूपपुर जिले की समीक्षा बैठक ली इस बैठक में सीएम अधिकारीयों पर नाराज हो गए। जल जीवन मिशन की PHE के कार्यपालन अभियंता (EE) ने बैठक में गलत जानकारी दी जिस पर मुख्यमंत्री नाराज हो गए सीएम ने बैठक में ही उन्हें माफी मांगने को कहा E.E. ने बैठक में अपनी गलती पर माफी मांगी। सीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक जिला एक उत्पाद मे डेढ़ साल में गंभीरता से काम नहीं हुआ,काम से मैं संतुष्ट नहीं हूं

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका, सरकार ने तत्काल प्रभाव से वापस लिया ये भत्ता, इस महीने कटकर आएगी सैलरी

11वें से पहले नंबर पर आया अनूपपुर

CM’s morning meeting: सीएम ने अर्बन डेवलपमेंट विभाग के पीएस से पूछा अनूपपुर नगर पालिका CMO मेटरनिटी लीव पर है किसी और को प्रभार क्यों नहीं दिया गया। ये स्थिति ठीक नहीं है, किन्हीं कारणों से जहां CMO नहीं है वहां तुरंत उनकी नियुक्ति करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी गति पर भी सीएम ने नाराजगी जताई। सीएम ने समीक्षा बैठक शुरू करते हुए सबसे पहले कहा आज से नवरात्रि प्रारंभ हो रही है, पहला दिन ,नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। बेहतर काम करते हुए प्रदेश को प्रगति पथ पर ले जाएं, सब सुखी हो, निरोग हो, सबका मंगल और कल्याण हों, यही देवी मां से प्रार्थना है। सीएम ने कहा कि विकास के काम समय पर पूर्ण हों, गुणवत्तापूर्ण हो और समय पर जनता का काम पूरा हो। सुबह की इस मीटिंग का यही उद्देश्य है। सीएम ने कहा कि हमने तय किया था कि नर्मदा जी को बचाना है तो अतिक्रमण रोकना जरूरी है,शिशु मृत्यु मामले में अनूपपुर जिला पहले नीचे था अब 11वें नंबर पर आ गया है,टीवी प्रबंधन में भी बेहतर काम किया है, राज्य का नंबर 1 जिला बन गया है अनूपपुर।

ये भी पढ़ें- सियासी घमासान के बीच पूर्ण शराबबंदी का ऐलान, यहां ग्रमीणों ने सर्व सहमति से लिया बड़ा फैसला

कार्यपालन अभियंता ने मांगी माफी

CM’s morning meeting: जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए सीएम ने अधिकारियों से पूछा कितने प्रतिशत परिवारों तक नल से जल पहुंचाने का कार्य हुआ,इसके बारे में पूरी जानकारी दें ? काम की गुणवत्ता के बारे में कुछ शिकायतें हैं क्या? अभी कितनी योजनाओं से पानी देना शुरू हुआ है? अनूपपुर कलेक्टर ने सीएम को बताया कि 1.29 लाख लक्ष्य था, पिछली बार 102% पूरा हुआ, इस बार लक्ष्य 9435 का है, 4 हज़ार पूरे हुए,2 जगह पर शिकायतें आईं थी, इन मामलों में दोनों ठेकेदार को नोटिस दिया है, एक जगह पेमेंट रोक दिया है। PHE के कार्यपालन अभियंता ने कहा कि 77 योजनाओं के तहत पानी देना शुरू हुआ, तो सीएम ने कहा इसको रीचेक कराइये,ग्रामीणों की संतुष्टि का स्तर नहीं बढ़ा तो क्या फायदा, EE द्वारा गलत तथ्य प्रस्तुत करने पर मुख्यमंत्री ने बैठक में नाराजगी व्यक्त की और बैठक में ही माफी मांगने को कहा ,EE ने बैठक में अपनी गलती पर माफी मांगी।

ये भी पढ़ें- दलित व्यक्ति को पहले मारा- पीटा फिर खतना कर खिलाया बीफ, जबरन कराया धर्मांतरण

पानी की समस्या के बारे में ली जानकारी

CM’s morning meeting: सीएम ने कहा कि जिन गांव में पानी का सोर्स नहीं है,उन गांव में कैसे पानी का सोर्स मिले। उसकी विशेष योजना बनाएं, सीएम हेल्पलाइन में पानी से संबंधित कितनी शिकायत हैं सभी का समय पर निराकरण करें। EE ने बैठक में कहा 82 शिकायत प्राप्त हैं,पीएम आवास योजना में अपेक्षाकृत कम काम होने पर सीएम ने सवाल करते हुए कहा कि शेष बचे हुए पुराने आवास हैं उन्हें पूरे करने की कोशिश करें। कुछ आवास तकनीकी कारणों से स्वीकृत नहीं हुए, तकनीकी कारणों से कोई गरीब वंचित न रह जाये,इस तरह की समस्याएं गहराई से देखिए। सीएम ने पूछा मेरे बधाई संदेश गए थे क्या हितग्राहियों तक? आवास प्लस की क्या स्थिति है, 7758 का लक्ष्य था, पात्र सभी लोगों को आवास स्वीकृत हो चुके हैं। सीएम ने कहा कि हम अनूपपुर जिले में मकान पूर्ण करने के बाद ग्रह प्रवेश का कार्यक्रम कराएं। यह एक आनंद का विषय भी रहेगा और अमले पर नैतिक दबाब भी रहेगा, मकान पूरा करने का।

ये भी पढ़ें- Happy Navratri 2022: नवरात्रि के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की आराधना, जानिए देवी के इस रूप को क्यों कहा जाता है शैलपुत्री

भ्रष्टाचार की शिकायतों का तत्काल करें निराकरण

CM’s morning meeting: सीएम ने कहा कि आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत तो नहीं हैं, इसको गंभीरता से दिखाएं, कलेक्टर इसको क्रॉस चेक करें, पीएम आवास योजना ग्रामीण में कुछ गांव जो छूट गए थे उनका तत्काल निराकरण करते हुए जोड़ने पर सीएण ने प्रसन्नता व्यक्त की। जिला पंचायत CEO से पूछा कि पीएम आवास योजना में कुछ गांव नहीं जुड़े, जिला पंचायत CEO ने कहा कुछ गांव पोर्टल पर शो नहीं हो रहे थे लेकिन हमने भोपाल में बात कर ये गांव पोर्टल पर जुड़वा दिए हैं।

ये भी पढ़ें- Lumpy Virus in Chhattisgarh? छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस की दस्तक? गायों की मौत के बाद मचा हड़कंप

एक जिला एक उत्पाद के बारे में ली जानकारी

CM’s morning meeting: एक जिला एक उत्पाद योजना में सीएम ने पूछा हमने डेढ़ साल में क्या काम किया है? आउटपुट बताइए क्या है कोदो और टमाटर उत्पाद का चयन किया गया है। इसको गंभीरता से लें,मुझे लगता है कि इस पर गंभीरता से काम नहीं हुआ, ODOP के काम से मैं संतुष्ट नहीं हूं। सीएम ने बिजली आपूर्ति पर सवाल करते हुए पूछा अभी कितने घंटे बिजली दे रहे हैं? कलेक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि 165 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, बारिश के समय अधिक शिकायतें आई हैं, पुष्पराज गढ़ क्षेत्र में ज्यादा शिकायतें आई हैं, सीएम ने सभी शिकायतों का निराकरण तत्काल करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- City Bus Resume in Raipur: ढाई साल बाद आज से सड़कों पर सरपट दौड़ेगी सिटी बसें, आज महिलाओं से नहीं वसूला जाएगा किराया

पोषण आहार के बारे में ली जानकारी

CM’s morning meeting: सीएम ने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी में पोषण आहार जा रहा कि नहीं, इसकी क्रॉस चेकिंग की व्यवस्था क्या है ?आपूर्ति ठीक बनी रहे, इसको कलेक्टर चेक करते रहें,सीएम ने आंगनवाड़ियों को जिन्होंने गोद लिया वहां की जानकारी के बारे में बैठक पूछा,सीएम ने ग्रामीण पथ विक्रेता और शहरी पथ विक्रेता योजना के बारे में कलेक्टर से पूछा बैंक से लगातार सम्पर्क में रहते हैं क्या, ऋण उपलब्ध कराने में कोई दिक्कत तो नहीं? कलेक्टर ने कहा कि शहरी पथ विक्रेता 5457 लक्ष्य है ,20 हज़ार वाले प्रकरण में जिले की प्रदेश में 17वीं रैंक है ,सीएम ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के बारे में सवाल किया जवाब में कलेक्टर ने बताया कि 221 शिविर अब तक लगाए गए है, 11 हज़ार से अधिक आवेदन आए है, 9600 से अधिक का निराकरण हुआ है , पिछले 10 दिन में ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिविर पूर्ण हो गए,शहरी क्षेत्र में इस हफ्ते पूरे हो जाएंगे। बैठक में पीएम उमाकांत उमराव, मनीष सिंह,नीरज मंडलोई सहित अनूपपुर जिले के कलेक्टर एसपी अधिकारी मौजूद थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers