CM Shivraj gave message to ladli behna on Raksha Bandhan : भोपाल। रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने प्रदेश की बहनों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह रक्षाबंधन का पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि और रिद्धि सिद्धि लाए। मेरी बहनों का घर और आंगन खुशियों से भर जाए। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर एक वचन और एक संकल्प मेरा भी है। मेरी बहनों मैं आपके आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए दिन-रात काम करता रहूंगा। सीएम ने कहा कि मेरी प्यारी बहनों तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों 10 सितंबर को फिर मिलते हैं।
CM Shivraj gave message to ladli behna on Raksha Bandhan : सीएम शिवराज ने ट्वीट के साथ वीडियो भी जारी किया है। लिखा – मेरी प्रिय बहनों, माताओं, बेटियों एवं भांजियों, रक्षाबंधन के पावन पर्व की आप सभी को आत्मीय बधाई। बहन-भाई के अटूट प्रेम के प्रतीक इस पर्व का इंतजार मुझे वर्ष भर रहता है और इसलिए मेरी बहनों, यह दिन मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़ा खुशी का दिन होता है। इस मंगल अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि आप सदैव स्वस्थ, सुखी एवं प्रसन्न रहें, आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों, यही शुभकामनाएं!
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
11 hours agoबहला फुसला कर लड़की को बैठाया मैजिक में.. फिर चलती…
11 hours ago