CM shivraj apologized

जानें कौन है वो व्यक्ति जिससे मुख्यमंत्री ने मांगी माफी , सीएम हाउस में पैर धुलाकर किया सम्मान

CM shivraj apologized मुख्यमंत्री चौहान ने दशमत रावत का पैर धोकर सम्मान किया, घटना पर सीएम ने दुख व्यक्त किया

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2023 / 11:46 AM IST
,
Published Date: July 6, 2023 11:10 am IST

CM shivraj apologized: भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी में हुए पेशाबकांड की घटना में पीड़ित परिवार आज सीएम हाउस पहुंचा। यहां सीएम शिवराज ने पीड़ित दशमत रावत का पैर धोकर उसका सम्मान किया। साथ ही इस घटना के लिए दुख व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि इस घटना के बाद मेरा मन द्रवित है। इस घटना पर मेरा मन बहुत दुखी है। क्योंकि मेरे लिए जनता ही भगवान है। इस दौरान सीएम ने दशमत से माफी भी मांगी।

CM shivraj apologized: सीएम शिवराज ने इस मामले में माफी मांगते हुए पीड़ित के पैर धुलाए साथ ही माला पहनाकर सम्मान किया। इतना ही नहीं स्मृति चिन्ह भी भेट कर शाल भेंट किया। इसके बाद सीएम शिवराज पीड़ित के स्मार्ट सीटी पार्क पहुंचे और दशमत के साथ पौधा रोपण भी किया।

CM shivraj apologized: बता दें हाल ही में सीधी में कथित तौर पर कहलाए जाने वाले बीजेपी नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला दलित युवक दशमत रावत के उपर पेशाब करते नजर आ रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएम के निर्देश पर शुक्ला पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया साथ ही अवैध निर्माण पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

पेशाबकांड पीड़ित से मिले सीएम शिवराज || Live

Posted by IBC24 on Wednesday, 5 July 2023

ये भी पढ़ें- शहर में गुलेल गैंग का आतंक, पुलिस को मिले अहम सुराग, ऐसे करते है हाथ साफ

ये भी पढ़ें- हुक्का बार पर लगने जा रहा प्रतिबंध, सत्र में विधेयक लाने की तैयारी पूरी, सजा का भी होगा प्रावधान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers