Maharana Pratap Lok: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के हृदय स्थल स्मार्ट सिटी क्षेत्र में 28 सितंबर यानी आज वीर पराक्रमी महाराणा प्रताप के स्मारक के रूप में विकसित किए जा रहे भव्य महाराणा प्रताप लोक के लिए भूमिपूजन करेंगे। यह स्मारक साढ़े तीन एकड़ क्षेत्र में विकसित होगा। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास स्मार्ट सिटी के प्लाट पर यह महाराणा प्रताप लोक बनकर तैयार होगा। पूरे प्रदेश से राजपूत समाज के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Maharana Pratap Lok: मुख्यमंत्री ने बीते दिनों कहा था कि तात्या टोपे नगर स्टेडियम के पास स्मार्ट सिटी के प्लाट क्रमांक 44 में शिलान्यास कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक समाज बंधुओं और नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है। यह भव्य और दिव्य महाराणा प्रताप लोक के रूप में पहचान बनाएगा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए वीरता का प्रेरक और प्रतीक भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप ने धर्म और समाज की रक्षा के लिए जो योगदान दिया, उसकी जानकारी युवाओं तक पहुँचेगी।
Follow us on your favorite platform: