भोपाल: Mohan Cabinet Expansion मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार को लेकर लगातार मंथन जारी है। इसी को लेकर आज सीएम मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे। जिसके बाद वे दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
Mohan Cabinet Expansion आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार आजकल में हो जाएगा। सीएम यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन के नेताओं के बीच मंत्रियों की सूची को लेकर अंतिम दौर की चर्चा हो चुकी है। प्रदेश स्तर से विधायकों के नाम दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के पास भेज दिए गए है. अब अंतिम फैसला दिल्ली को लेना है।
Read More: जहरीला खाना खाने सरकारी स्कूल के 105 बच्चे हुए बीमार, 73 छात्रों की हालत नाजुक
एमपी सीएम मोहन यादव की कैबिनेट विस्तर से पहले नई दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मंथन हुआ। राजनीतिक सूत्रों की बात मानें तो पहली बार विधानसभा की चौखट पर पहुंचे विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी जाएगी। कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, प्रहलाद पटेल, अशोक रोहाणी, राकेश सिंह, प्रदीप लारिया, हेमंत खंडेलवाल, रमेश मेंदोला, प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, राव उदय प्रताप सिंह, संपत्तिया उईके, रीति पाठक, विष्णु खत्री, भगवान दास सबनानी, निर्मला भूरिया, संजय पाठक आदि विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
10 hours ago