Harda Pataka Factory News: भोपाल। मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने हरदा हादसे में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाकात की है। इस दौरान सीएम ने कहा, कि घटना की जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा। मैं कल खुद विधानसभा की कार्यवाही के बाद हरदा जाऊंगा।
अब तक 12 लोगों की मौत
बता दें कि हरदा के मगरधा रोड स्थित एक पटाख फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। एक के बाद एक हुए धमाकों से पूरा इलाका सहम उठा। इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई की हालात गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस हादसे में जान गंवाने और घायल हुए लोगों की लिस्ट भी सामने आ गई है।
प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Harda Pataka Factory News: विस्फोट के बाद जिला प्रशासन हरदा ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए एसडीएम हरदा केसी परते का मो. नंबर 9425042250, तहसीलदार हरदा लवीना घाघरे का मो. नंबर 7509756213 जारी किया है। इन नंबरों पर सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं। राजस्व निरीक्षक पंकज खत्री से 8770162348, पटवारी झनकलाल पंवार से 9746489702 और पटवारी उदयसिंह उइके से 9977360806 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
Damoh News: बहु की इस हरकत से परेशान हुआ ससुर,…
2 hours agoGwalior Hit and Run : युवाओं के 2 पक्षों में…
4 hours ago