Vocal For Local |

Vocal For Local: सीएम मोहन यादव ने सुनील और लकी प्रजापति की दुकान से खरीदे दीपक, बाजार छूट से मुक्ति दिलाने पर पथ विक्रेताओं ने जाताया आभार

Vocal For Local: सीएम मोहन यादव ने सुनील और लकी प्रजापति की दुकान से खरीदे दीपक, बाजार छूट से मुक्ति दिलाने पर पथ विक्रेताओं ने जाताया आभार

Edited By :  
Modified Date: October 29, 2024 / 03:59 PM IST
,
Published Date: October 29, 2024 3:59 pm IST

Vocal For Local: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “वोकल फॉर लोकल” को बढ़ावा देते हुए, धनतेरस पर्व पर टी.टी. नगर स्टेडियम के पास मिट्टी के दीपक की दुकान लगाने वाले कारीगर सुनील व लकी प्रजापति तथा बबलू प्रजापति से दीये खरीदे और उनकी कुशल क्षेम पूछी। सुनील, लकी व बबलू प्रजापति ने त्यौहारों के दौरान पथ विक्रेताओं को बाजार छूट से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार माना है।

Railway Connectivity in CG: छत्तीसगढ़ में बढ़ रही रेल कनेक्टिविटी, साय सरकार के प्रयासों से कई नई परियोजनाओं को मिली मंजूरी, प्रदेशवासियों में खुशी की लहर 

“वोकल फॉर लोकल” को मिलेगा प्रोत्साहन 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि, धनतेरस से एकादशी तक सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पथ विक्रेताओं से बाजार शुल्क नहीं लिया जाएगा। सभी व्यक्ति आनंद और उत्साह से दीपावली का पर्व मनाएं। राज्य सरकार ने यह निर्णय सभी के आनंद के लिये लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुरूप, इससे “वोकल फॉर लोकल” को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

Read More: Trupti Sawant joined MNS: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक MNS में हुई शामिल 

बता दें कि सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि, दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए धनतेरस (29 अक्टूबर) से देवउठनी एकादशी (11 नवम्बर) तक सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। रेहड़ी पटरी पर अस्थाई रूप से विक्रय करने वाले छोटे व्यापारी, ग्रामीण क्षेत्र से स्थानीय उत्पादों की बिक्री करने शहर आने वाला वर्ग, गरीब परिवार जो आनंद से अपने स्वदेशी उत्पादों की बिक्री जैसे खिलौने, मिट्टी के उत्पाद, साज सज्जा का सामान आदि का विक्रय करके अपने परिवार के साथ दीपों का पर्व हर्षोल्लास से मनाता है, ऐसे सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए इन्हें बाजार एवं तह बाजार के कर/शुल्क आदि से मुक्त रखा जाए।

https://www.ibc24.in/country/jaya-kishoris-clarification-on-the-controversy-over-expensive-handbags-2775045.html/amp

Read More: Jaya Kishori Leather Bag Controversy: लेदर बैग का इस्तेमाल करने पर जया किशोरी का बड़ा बयान, कहा – ‘मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह-माया..’ 

सीएम ने कहा कि, पूरे मध्यप्रदेश में रोशनी के पर्व दीपावली पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था की जाए, साथ ही जो भी अन्य साधन जिससे आम नागरिकों को सुविधा मिल सके उसकी समुचित व्यवस्था की जाए। प्रेम, आनंद और प्रकाश का पर्व समाज के सभी वर्गों के जीवन में खुशहाली लाए, सभी अपने परिवारों के साथ आनंद से यह पर्व मनाए, यही शुभेच्छा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers