Lokpath Mobile App: प्रदेश की जनता इस ऐप से कर सकेगी खराब सड़कों और गड्ढों की शिकायत, 7 दिनों में होगा समाधान |Lokpath Mobile App

Lokpath Mobile App: प्रदेश की जनता इस ऐप से कर सकेगी खराब सड़कों और गड्ढों की शिकायत, 7 दिनों में होगा समाधान

Lokpath Mobile App: प्रदेश की जनता इस ऐप से कर सकेगी खराब सड़कों और गड्ढों की शिकायत, 7 दिनों में होगा समाधान

Edited By :   Modified Date:  July 2, 2024 / 04:32 PM IST, Published Date : July 2, 2024/4:32 pm IST

Lokpath Mobile App: भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज विधानसभा भवन के मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से ‘लोक-पथ’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा, कि  लोक निर्माण विभाग द्वारा नवीन तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में 40 हजार किलोमीटर लंबाई की सड़कों में कहीं भी कोई गड्ढा और खराब सड़क की शिकायत ऐप के माध्यम से मिलेगी, उसका विभाग द्वारा 7 दिनों में समाधान किया जाएगा।

Read more: Special Train for Rath Yatra 2024: भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए खुशखबरी… रेलवे चलाएगी 315 विशेष ट्रेनें, देखें शेड्यूल 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की ओर से आयोजित नवीन तकनीक का उपयोग, जनता की सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमने लोककल्याण की शपथ ली थी और मुझे खुशी है कि विभाग तकनीक के माध्यम से नवाचार कर रहा है। ये नवाचार विभाग के लिए भी फलदायी हो और सरकार के लिए भी शुभदायी हो।

Read more: Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर… यहां ऑपरेटर के 1500 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

सीएम यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि विभाग ये कोशिश करे कि सड़कों पर गड्ढे ही न हो, ये सबसे अच्छी बात होगी। लेकिन, अभी बारिश का मौसम है और ऐसे में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनने या भारी वाहन गुजरने पर सड़कों पर गड्ढे हो जाते हैं। ऐसे में विभाग इस स्थिति के प्रबंधन की कोशिश भी कर रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp