MP News Hindi

MP News Hindi: अयोध्या की तरह होगा चित्रकूट धाम का विकास, सीएम मोहन ने प्रतिनिधियों को दी जानकारी

MP News Hindi: अयोध्या की तरह होगा चित्रकूट धाम का विकास, सीएम मोहन ने प्रतिनिधियों को दी जानकारी

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 02:40 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 2:40 pm IST

भोपाल। MP News Hindi मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि चित्रकूट धाम का विकास अयोध्या की तरह ही जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज कुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बहुत अच्छे प्रबंध किए हैं। इसके परिणाम भी दिख रहे हैं। प्रयागराज के महाकुंभ की व्यवस्थाओं से बड़े मेलों के लिए आवश्यक प्रबंधन सीखा जा सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सतना जिले के साथ पवित्र चित्रकूट धाम के विकास को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें विकास कार्यों के प्रस्ताव और अनेक सुझाव मिले हैं। प्राप्त सुझावों के आधार पर चित्रकूट धाम में भगवान श्रीराम के ऐतिहासिक काल को जोड़ते हुए, यहां के वैभव को स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

Read More: आज इन तीन राशियों पर जमकर बरसेगी गणपति की कृपा, मिलेगा शुभ समाचार, धन लाभ के बन रहे योग 

MP News Hindi मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चित्रकूट में विकास संबंधी बैठक के बाद मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि विकास के कई प्रस्तावों पर केन्द्रित एक कार्य योजना भी तैयार की जा रही है। बैठक में प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर चित्रकूट की महिमा, पुराना वैभव एवं गौरव को दृष्टिगत रखते हुए विकास के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंत्री, सांसद, विधायक आदि जन-प्रतिनिधि बैठक में शामिल रहे। जन-प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं।

Read More: MP BJP Jila Adhyaksh Full List: भाजपा ने जारी किये 13 जिलों के नए अध्यक्षों के नाम.. सोमवार को हुआ था 20 नामों का ऐलान, देखें पूरी सूची..

उत्तर प्रदेश के कुंभ में भेजा गया है अधिकारियों का दल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ में व्यवस्थाओं के अध्ययन के लिए मध्यप्रदेश के अधिकारी भेजे हैं। इसके बाद वर्ष-2028 में उज्जैन में सिंहस्थ होने जा रहा है। अलग-अलग खगोलीय घटनाएं होती हैं जिनके के आधार पर इनका नाम महाकुंभ और सिंहस्थ नाम होता है। ये विश्व के सबसे बड़े मेले हैं। हम उम्मीद करेंगे कि इन मेलों से हमारे प्रबंध बड़े से बड़े स्थान में की गई व्यवस्था सुव्यवस्था में बदले और छोटे स्थानों और धार्मिक मेलों में तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं कैसे दे सकते हैं, इसके लिए क्रियान्वयन का रास्ता तैयार होता है। यह चित्रकूट में लघु रूप में ही क्यों न हो, यह प्रबंधन से सीखा जा सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारा प्रयास है आधुनिक तकनीक का लाभ लेते हुए बेहतर प्रबंधन से शासन, सुशासन में बदलें।

Read More: Engineering University Student Video: तुने मुझे नकल करने से कैसे रोका..? छात्र ने एग्जामिनर को मारा मुक्का, HOD से भी की मारपीट, देखें वीडियो 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कामना की कि प्रयागराज कुंभ सभी के लिए फलदायी हो। विशेष रूप से सनातन धर्म में प्रत्येक 12 साल में अलग-अलग स्थानों पर वैचारिक अनुष्ठान का जो यह महा आयोजन होता है, हमारी धार्मिक दृष्टि से भी उसका विशेष महत्व है।

Read More: Politics On OBC Reservation: OBC आरक्षण पर कांग्रेस का प्रदर्शन, डिप्टी सीएम साव ने दिया करारा जवाब, कांग्रेसियों से पूछ लिए ये सवाल

चित्रकूट विकास प्राधिकरण गतिशील

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चित्रकूट विकास प्राधिकरण से चित्रकूट का तीव्र गति से विकास हो सकेगा। सभी योजनाओं का लाभ सभी को मिले और चित्रकूट की ख्याति भव्य रूप में बने इस पर गंभीर रूप से विचार-विमर्श किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट धाम के विकास के लिए क्या योजनाएं बनाई हैं?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट धाम के विकास के लिए एक कार्य योजना तैयार करने की बात की है, जिसमें भगवान श्रीराम के ऐतिहासिक काल को जोड़ते हुए यहां के वैभव को फिर से स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही, चित्रकूट की महिमा और गौरव को ध्यान में रखते हुए विकास के प्रयास किए जाएंगे।

चित्रकूट धाम के विकास के लिए कौन से सुझाव प्राप्त हुए हैं?

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अनुसार, चित्रकूट धाम के विकास के लिए मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जन-प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिनके आधार पर विकास कार्यों की दिशा तय की जाएगी।

मध्यप्रदेश के अधिकारियों को प्रयागराज कुंभ भेजने का क्या उद्देश्य था?

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रयागराज कुंभ में व्यवस्थाओं का अध्ययन करने के लिए मध्यप्रदेश के अधिकारियों को भेजा गया है ताकि आगामी मेलों के बेहतर प्रबंधन के लिए अनुभव लिया जा सके। यह अध्ययन चित्रकूट में भी लागू किया जाएगा।

चित्रकूट विकास प्राधिकरण से क्या लाभ मिलेगा?

चित्रकूट विकास प्राधिकरण के माध्यम से चित्रकूट का तीव्र गति से विकास किया जाएगा। सभी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचेगा और चित्रकूट की ख्याति भव्य रूप में बनेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट धाम के विकास के लिए किस तरह की व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रित किया है?

मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट धाम के विकास के लिए प्रबंधन में सुधार और आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा, ताकि तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें और शासन को सुशासन में बदला जा सके।
 
Flowers