Dharma-Dhamma conference in bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश में होने जा रहा धर्म-धम्म सम्मेलन का 3 दिवसीय कार्यक्रम होने जा रहा है। ये कार्यक्रम सांची में होने वाला था लेकिन कार्यक्रम स्थल में बदलाव कर दिया गया है। अब ये कार्यक्रम राजधानी भोपाल में होने जा रहा है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सम्मेलन होगा।
Dharma-Dhamma conference in bhopal: भोपाल में होने वाले 3 दिवसीय धर्म-धम्म सम्मेलन में 16 देशों के प्रतिनिधि और 6 देशों के संस्कृति मंत्री शामिल होंगे। 3 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।
Dharma-Dhamma conference in bhopal: सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों, विश्वविद्यालय के साथ ही अमेरिका, साउथ कोरिया, थाईलेंड, स्पेन, वियतनाम, मॉरीशस, रशिया, भूटान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, नेपाल, मंगोलिया, फ्रांस आदि देशों से आए विद्वान तथा शोधार्थी भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें- घट सकते है सिलेंडर के दाम! 1 मार्च से बदल जाएंगे ये 5 नियम, सोशल मीडिया में होने जा रहे ये बदलाव
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज का आज का कार्यक्रम, कोल समाज के महासम्मेलन में करेंगे शिरकत, यहां देखें पूरा कार्यक्रम