congress CEC meeting : भोपाल। छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना सहित पांच राज्यों में चुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां चुनावी बिसात सजाने लगी हैं। इस बीच कांग्रेस इन राज्यों में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की कवायद में जुट गई है। इसी कड़ी में आज से दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति CEC की बैठक होने जा रही है।
Read more: पूर्व विधायक की 152 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क, ED ने धनशोधन मामले में की कार्रवाई
congress CEC meeting: CEC की यह बैठक कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय पर होगी। इस मीटिंग में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति, उम्मीदवारों और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में दो दिनों तक एमपी की चुनावी रणनीति पर मंथन होगा। कांग्रेस प्रत्यशियों की पहली जम्बो सूची जारी होगी। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर सकती है।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
11 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
13 hours ago