Monsoon control room: समस्याओं को लेकर इस नंबर पर करें कॉल

समस्याओं को लेकर इस नंबर पर करें कॉल, घरों में पानी भरने पर तुरंत पहुंचेगी मदद

Monsoon control room: समस्याओं को लेकर इस नंबर पर करें कॉल, घरों में पानी भरने पर पहुंचेगी मदद। आपदाओं से बचने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से फतेहगढ़ स्टेशन पर कंट्रोल रूम शुरू हो गया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: July 2, 2022 11:17 am IST

Monsoon control room: भोपाल। मानसून के दस्तक देते ही प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। आसमानी आपदा से बचने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इस दौरान होने वाली सभी तरह की आपदाओं से बचने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से फतेहगढ़ स्टेशन पर कंट्रोल रूम शुरू हो गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर बाढ़ अतिवृष्टि से निपटने के लिए इसकी व्यवस्था की गई है। जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें कई विभागों के अफसरों की 24 घंटे ड्यूटी रहेगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़े- यात्रीगण ध्यान दें ! रेलवे ने एक बार फिर Chhattisgarh से गुजरने वाली इन 18 ट्रेनों को किया रद्द

कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त

Monsoon control room:बाढ़ कंट्रोल रूम के लिए नियुक्तियां की गई है। साथ ही आधिक जानकारी के लिए नंबर भी जारी किए गए है। यहां 0755-2540220, 2701401 और 2542222 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके आलावा बाढ़ कंट्रोल रूम की प्रभारी अधीक्षक भूअभिलेख वंशिका इगंले (7587974185) को बनाया गया है। इनके साथ सहायक भू अभिलेख अधीक्षक स्मिता भूषण (8871855520) रहेंगी। इसके अलावा कंट्रोल रूम में पटवारी और अन्य कर्मचारियों की शिफ्ट के आधार पर ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढ़े- Ambikapur Accident News: ट्रैक्टर पलटने से बच्चे की मौत, खेत में जुताई के दौरान पलटा ट्रैक्टर

तुरंत पहुंचेगी मदद

Monsoon control room: अधिकारियों को अलावा कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें ये योगेश पारे, नजूलवृत्त टीटी नगर, (7879418278), राजस्व निरीक्षक दिनेश साहू, राजस्व निरीक्षक नजूल वृत्त बैरागढ़ (7489751666) प्रमोद श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक तहसील कोलार (989372949) कुंवरलाल कुशवाह, राजस्व निरीक्षक, तहसील हुजूर (9329310758) तैनात रहेंगे। बारिश में नाली-नाला चोक हो या घरों में भर जाए पानी- इस नंबर पर कॉल करने पर तुरंत निदान होगा

ये भी पढ़े- Ambikapur में भालू के हमले से बच्चा घायल | भालू की तलाश में जुटा Forest Department

स्ट्रीट लाइट बंद होने की शिकायत करने का नंबर

Monsoon control room: इसके अलावा बारिश में सार्वजनिक रास्तों, गलियों में स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्या दूर करने के लिए भी काल सेंटर बनाया गया है। ऐसी शिकायतें (0755-2459991) काल सेंटर पर की जा सकेंगी।

 
Flowers