BJP training camp: भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। दोनों ही पार्टियां मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गई है। जिसे लेकर एमपी बीजेपी का मांडू में आज से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत करने जा रही है। शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे। जिसके बाद अगले तीन दिन तक चुनाव रणनीति तैयार होगी। शिविर में ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव प्रशिक्षण देंगे।
ये भी पढ़ें- प्रदेश की पंचायतों और ग्रामीण विकास विभाग में अधिकारियों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी सूची
BJP training camp: इस शिविर में प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, विभागों के प्रदेश संयोजक का प्रशिक्षण होगा। बता दें कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के पहले बीजेपी प्रशिक्षण शिविर आयेजित कर रही है। गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन के दौरे पर आ रहे है। यहां वे महाकाल लोक के एक फेज का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले एमपी बीजेपी प्रभारी और पदाधिकारियों के प्रशिक्षित करने जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे…
2 hours ago