Pragya Thakur Statement: भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान होने वाला है। सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के भाजपा ने अपने 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं, टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। बात करें सांसद प्रज्ञा ठाकुर की तो इनका टिकट काटकर आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, टिकट कटने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।
हाल ही में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का एक और बयान खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने ही विधायक पर भड़कती हुई दिखीं। भाजपा विधायक सुदेश राय पर आरोप लगाते हुए कहा, कि ‘शर्म आ रही है कि खजुरिया में पाई गई अवैध शराब की दुकान बीजेपी विधायक सुदेश राय की है।’
बता दें कि पहली सूची में 6 मौजूदा सांसदों के टिकट कटे है, जिनमें ग्वालियर से शेजवलकर, गुना से केपी यादव, सागर से राज बहादुर सिंह, विदिशा से रमाकांत भार्गव, भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर, रतलाम से GS डामोर का टिकट कटा है।
Sanatan Hindu Ekta Yatra: ‘दम हो तो मुझे रोक के…
4 hours ago