Rameshwar Sharma on Mhow Rally: भोपाल। जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के अंतर्गत कर्नाटक के बेलगावी के बाद कांग्रेस की दूसरी रैली सोमवार को मध्य प्रदेश में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू में होने जा रही है। वहीं, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे की महू रैली के शुरू होने से पहले ही इस पर सियासत शुरू हो गई है। महू रैली पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को नाक रगड़तक माफी मांगने की बात कही है।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, राहुल गांधी के पुरखों ने बाबा साहब की जन्मस्थली को अपमानित किया था।बाबा साहब की जन्मस्थली का विकास बीजेपी सरकारों ने किया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के जन्मस्थान का विकास कराया। राहुल गांधी के पूर्वज जवाहरलाल नेहरू ने बाबा साहब को दो बार चुनाव हराया, जीते जी उन्हें संसद में प्रवेश नहीं करने दिया।राहुल गांधी की दादी ने 25-30 बार बाबा साहब के संविधान को बदला।
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, राहुल गांधी के पिता ने संविधान को बदला। इसलिए राहुल गांधी, बाबा साहब अंबेडकर से उनके अनुयायियों से नाक रगड़कर माफी मांगे। क्योंकि, जितना अपमान कांग्रेस ने उनका किया इतना किसी ने नहीं किया। पीएम मोदी ने कसम खाई है कि बाबासाहब के संविधान का देशभर में अक्षरशः पालन करेंगे। CM डॉ मोहन यादव ने भी भोपाल के सबसे बड़े ओव्हर ब्रिज का नाम अंबेडकर जी के नाम पर रखा है। कांग्रेस ने तो उनकी प्रतिमा भी नहीं लगाई। भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भी बीजेपी ने बाबासाहब की प्रतिमा लगाई है। कांग्रेस ने केवल उनका अपमान किया। इसलिए राहुल गांधी एक बार नहीं सौ बार नाक रगड़ के माफी मांगें।