BJP leader said that many Congress leaders quit the party: भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर विधायकों के पाला बदलने को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के विधायकों की संख्या और कम होगी। कांग्रेस के विधायकों की संख्या 25-50 तक सिमट जाएगी। सभी अच्छे लोग बीजेपी में आना चाहते है,चुनाव लड़ना चाहते है। कांग्रेस के लोग हमारे संपर्क में है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 2018 में कांग्रेस के 114 विधायक थे,अब कितने कम हो गए। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- मां दूर्गा को 9, जबकि गणेश जी को 10 दिन बाद किया जाता है विसर्जन, जानिए क्यों?
BJP leader said that many Congress leaders quit the party: आगे उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव कोलेकर कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के 19 विधायकों ने क्रॉस वोट किया क्योंकि बीजेपी ने योग्य उम्मीदवार उतारा था। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी संगठन के पीछे एक विचारधारा है, कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है। कांग्रेस एक परिवार के आधार पर चलने वाली पार्टी है। जो कांग्रेस को मजबूत करने ,कमियों को ठीक करने की बात करते है उनको कांग्रेस से निकाल दिया जाता है। कांग्रेस प्रोफेशनल कंपनी है जिसके एमडी सोनिया,राहुल, प्रियंका है।
ये भी पढ़ें- हैलो… मैं सांसद स्मृति ईरानी बोल रही हूं…अमेठी लेखपाल बोला..नहीं पहचाना कौन स्मृति ईरानी?
BJP leader said that many Congress leaders quit the party: कांग्रेस ने भूपेंद्र सिंह के बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह जिनको ले जाना चाहे उन्हें ले जाए कांग्रेस पार्टी मजबूत है। वहीं बीजेपो ने भूपेंद्र सिंह के बयान में शुरू में सुर मिलाते हुए कहा कि कमलनाथ तो खुद बैठक में कह रहे है कि जिन्हे जाना है अभी चले जाए दिग्विजय सिंह कह चुके है इसलिए भूपेंद्र सिंह जी सच कह रहे है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें