Reported By: Dushyant parashar
, Modified Date: April 5, 2024 / 07:44 AM IST, Published Date : April 5, 2024/7:40 am ISTभोपाल। BJP Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इस बार स्थापना दिवस को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता,पदाधिकारी भव्य रुप से मनाने की तैयारी कर रहे है। 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस इस दिन प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसे लेकर प्रदेश के सभी बीजेपी कार्यालय में खास तैयारी चल रही है। इस मौके पर बूथों से जुड़े हर घर से संपर्क किया जाएगा और पदयात्रा निकालकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की जाएगी।
बता दें कि 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। स्थापना दिवस के दिन प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिले के सभी बीजेपी कार्यालयों पर खास तैयारी होगी। स्थापना दिवस के मौके पर बूथ स्तर पर कार्यकर्ता पार्टी का ध्वज फहरायेंगे। इसी के साथ ही बूथ स्तर पर भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसी के साथ ही PM मोदी BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे तो वहीं BJP नेता सुबह 9 बजे मोदी का लाइव प्रसारण भी सुनेंगे।
BJP Foundation Day: इस स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी भाजपा की तमाम योजनाओं के बारे में जनता को रूबरू कराएंगे। साथ ही पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता प्रदेश के हर बूथ पर 370 वोट बढाने और बूथ विजय पर मंथन करेंगे। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी अनुसूचित जाति, जनजाति बस्ती में लाभार्थियों से संपर्क करेंगे। साथ ही बूथ विजय अभियान के तहत सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
बीच बाजार में महिला बनकर पैसे मांग रहा था पति,…
9 hours ago