Big meeting of BJP in Bhopal

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: राजधानी पहुंचे देशभर के 50 से ज्यादा बड़े नेता, विधानसभा चुनाव को लेकर करेंगे बैठक

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: राजधानी पहुंचे देशभर के 50 से ज्यादा बड़े नेता, विधानसभा चुनाव को लेकर करेंगे बैठक Big meeting of BJP in Bhopal

Edited By :   Modified Date:  September 27, 2023 / 11:00 AM IST, Published Date : September 27, 2023/10:59 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इसी बीच विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने देशभर के बड़े नेताओं की टीम उतारी है। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है। देशभर के 50 से ज्यादा बड़े नेता बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे हुए हैं।

Read more: MP Vidhan Sabha Chunav 2023: टिकट मिलने के बावजूद खुश नहीं हैं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, जानिए क्या है वजह 

बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज भोपाल में संगठनात्मक बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। जानकारी मिली है कि दूसरे राज्यों के दिग्गज प्रचार के साथ संगठन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे राज्यों के नेताओं को बीजेपी ने एमपी में तैनात किया है। उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सुशील मोदी,मुख्तार अब्बास नकवी, स्वतंत्र देव सिंह, दिनेश शर्मा, लक्ष्मीकांत, संतोष गंगवार,दिनेश खटीक,सुरेश राणा समेत सभी बड़े नेता जिला प्रभारी के साथ बैठक करेंगे।

Read more: Ujjain Rape Kand: महाकाल की नगरी में मानवता शर्मसार! अर्धनग्न हालत में मिली 12 साल की मासूम, सामने आया CCTV फुटेज… 

बीजेपी की बड़ी बैठक में भोपाल के निजी होटल में आयोजित की जा रही है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रभारी बनाए गए थे। इसलिए इन जिला प्रभारियों से जमीनी फीडबैक लिया जाएगा। बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव भी शामिल होंगे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें