भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इसी बीच विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने देशभर के बड़े नेताओं की टीम उतारी है। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है। देशभर के 50 से ज्यादा बड़े नेता बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे हुए हैं।
बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज भोपाल में संगठनात्मक बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। जानकारी मिली है कि दूसरे राज्यों के दिग्गज प्रचार के साथ संगठन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे राज्यों के नेताओं को बीजेपी ने एमपी में तैनात किया है। उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सुशील मोदी,मुख्तार अब्बास नकवी, स्वतंत्र देव सिंह, दिनेश शर्मा, लक्ष्मीकांत, संतोष गंगवार,दिनेश खटीक,सुरेश राणा समेत सभी बड़े नेता जिला प्रभारी के साथ बैठक करेंगे।
बीजेपी की बड़ी बैठक में भोपाल के निजी होटल में आयोजित की जा रही है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रभारी बनाए गए थे। इसलिए इन जिला प्रभारियों से जमीनी फीडबैक लिया जाएगा। बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव भी शामिल होंगे।
Bhopal News : घर में जिंदा जले दंपति। हत्या या…
5 hours ago