BJP’s big meeting tomorrow: भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी की बड़ी बैठक कल 17 अगस्त को होने जा रही है। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के नेतृत्व में ये बैठक होगी। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत सांसद, विधायक और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव परिणाम की समीक्षा होगी। यही बैठक 2023 में टिकट के दावेदारों का भाग्य तय करेगा। बैठक में जिला अध्यक्षों, विधायकों, मंत्री, प्रदेश स्तरीय नेताओं और 2023 में टिकट के दावेदारों की निकाय चुनाव में परफॉर्मेंस का ऑडिट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- आगामी चुनाव को लेकर माहौल बनाने में जुटी पार्टियां, यात्राएं कर जनता को साधेंगे दोनों दल के प्रमुख
BJP’s big meeting tomorrow: बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री समेत बड़े नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि जिन नेताओं का नगरीय निकाय चुनाव में प्रदर्शन बेहतर रहा है, उनका अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दावा मजबूत होगा। वहीं जिन नेताओं का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है, उनके लिए 2023 की राह मुश्किल हो सकती है। नगरीय निकाय चुनाव को साल- 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था। अच्छे परिणाम आने के बाद बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। साथ ही हार की समीक्षा की जाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें