Bhujariya Festival Video: Kinnar Becomes Aishwarya, Kareena and Katrina

Bhujariya Festival Video: राजधानी की सड़कों पर एक साथ नजर आईं ऐश्वर्या, कैटरीना और करीना, भु​जरिया पर्व पर किन्नरों का अवतार देखकर फटी रह गई लोगों की आंखें

Bhujariya Festival Video: राजधानी की सड़कों पर एक साथ नजर आईं ऐश्वर्या, कैटरीन और करीना, भु​जरिया पर्व पर किन्नरों का अवतार देखकर फटी रह गई लोगों की आंखें

Edited By :   |  

Reported By: Vivek Pataiya

Modified Date:  August 22, 2024 / 10:04 AM IST, Published Date : August 22, 2024/9:53 am IST

भोपाल: Bhujariya Festival Video राजधानी भोपाल में कल यानि बुधवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। भोपाल की सड़कों पर कल कैटरीन, करीना और ऐश्वर्या को एक साथ देखकर लोगों आंखें खुली की खुली रह गई। अब आप भी सोच रहे होंगे कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भोपाल की सड़कों पर क्या कर रहीं थी? तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

Read More: Shooting in School: स्कूल में अगले सत्र की तैयारी के लिए चल रही थी बैठक, तभी गोलीबारी से दहला पूरा क्लासरूम, दो कर्मचारियों की मौत

Bhujariya Festival Video दरअसल कल किन्नर समाज की ओर से भु​जरिया पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किन्नरों ने ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक तरीके से जुलूस निकाला। भु​जरिया पर्व में शामिल होने के बाद देश के कई राज्यों से किन्नर भोपाल पहुंचे थे। इस दौरान किन्नर बॉलीवुड थीम पर कैटरीन, करीना और ऐश्वर्या के अवताार में नजर आए। किन्नर गुरु सुरैया भी भुजरिया पर्व में अलग ही अंदाज में नजर आए। सुरैया का अवतार देखकर देखनें वालों की आंखें खुली की खुली रह गई।

Read More: Today News and LIVE Update 22 August 2024: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, यात्रियों में मचा हड़कंप, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया विमान 

वहीं, कई किन्नर राखी सावंत, कंगना रनौत के रूप में भी नजर आए। साथ ही सिर पर भुजरिया लेकर चलती किन्नरों को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। मंगलवारा की मुस्कान, महक, पल्लवी, पूनम, नानू आदि किन्नरों ने आकर्षक वेशभूषा में सोने चांदी के जेवरात से सज संवर कर नृत्य कर लोगो की वाहवाही बटोरी। साथ ही काफी वजनी सोने के आभूषण पहनकर आईं कई किन्नर लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। किन्नरों का ये जुलूस पीर गेट के बाद विभिन्न मार्गों से होते हुए बुधवारा और मंगलवारा के गुफा मंदिर पहुंचा, जहां पर विसर्जन कुंडों में भुजरियों को विसर्जित किया गया।

Read More: Kolkata Rape-Murder Case: डॉक्टर से रेप-मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, कहा- ‘अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए’ 

बता दें कि किन्नरों की ओर से रक्षाबंधन के दूसरे दिन भुजरिया जुलूस निकालने की परंपरा नवाबी शासन काल से चली आ रही है। भुजरिया के जुलूस में मध्यप्रदेश के भोपाल के अलावा इटारसी, गुना, इन्दौर, उज्जैन, रतलाम समेत कई अलग-अलग शहरों से किन्नर समाज के लोग शामिल हुए। इसके अलावा दिल्ली और मुम्बई के अलावा महाराष्ट्र के अन्य शहरों से भी किन्नर भोपाल पहुंचे।

Read More: राजधानी में 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, पहले सोशल मीडिया पर की दोस्ती, फिर दरिंदे ने बना लिया हवस का शिकार

दरअसल रक्षाबंधन के कुछ दिन पहले गेहूं के दानों को टोकरी में बोकर रख देते हैं, जिससे कुछ दिन में ही इनमें गेहूं के छोटे-छोटे पौधे आ जाते हैं। इसके बाद उन पौधों को भुजरिया वाले दिन तोड़कर पहले भगवान को चढ़ाया जाता है। इसके बाद सभी बड़े लोग अपनों से छोटों के कानों में लगाकर आर्शीवाद देते हैं। फिर उम्र में छोटे लोग बड़ों के पैर छूकर या फिर भुजरिया बदलकर आर्शीवाद लेते हैं और साल भर हुई गलतियों के लिए माफी मांगते हैं।

Read More: ग्रहों के राजकुमार करने वाले हैं गोचर, इन राशि वालों के आने वाले हैं अच्छे दिन, सरकारी नौकरी मिलने का 90 प्रतिशत चांस

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो