Section 144 in Lucknow
Section 144 is applicable in many areas of Bhopal : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। बता दें कि G-20 समिट के कई इलाकों में 18 जनवरी तक धारा 144 लागू किया गया है।
Read More : Salary Hike : नए साल के बाद सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बजट के बाद इतनी बढ़ जाएगी सैलरी!
Section 144 is applicable in many areas of Bhopal : दरअसल, यह फैसला विदेशी अतिथियों के आगमन के चलते लिया गया है। इस फैसले के तहत G-20 समिट के कई इलाकों में धारा 144 लागू किया गया है। बता दें कि भदभदा चौराहे, श्यामला हिल्स, कमला नगर के साथ-साथ MP नगर,अरेरा हिल्स,ट्राईबल म्यूजियम क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है।
Section 144 is applicable in many areas of Bhopal : इसके साथ ही 1 किलोमीटर की दायरे में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। DCP इंटेलिजेंस विजय भगवानी ने आदेश जारी किया है।