Bhopal root diversion plan: भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राजधानी में पुलिस सक्रिय हो गई है। भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। राजधानी भोपाल में करीब 6 घंटे तक पीएम के दौरे के दौरान यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।
– Bhopal root diversion plan: भारी वाहन, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा व बोर्ड ऑफिस चौराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
– Bhopal root diversion plan: मिसरोद से आने वाले वाहन बागसेवनिया तिराहा से अरविंद विहार कॉलोनी रोड का प्रयोग कर एम्स, आरआरएल, हबीबगंज नाका होकर आवागमन कर सकेंगे।
– Bhopal root diversion plan: सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पुराने पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा और भारत टॉकीज से कंट्रोल रूम तिराहे तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
– Bhopal root diversion plan: रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा व पॉलिटेक्निक से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी पहुंचे भोपाल, वायु सेना का प्लेन हुआ लैंड, स्वागत के लिए सीएम सहित कई दिग्गज मौजूद
ये भी पढ़ें- पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को किया फोन, कहा- घर से निकले तो…पीएम के दौरे से पहले कई कांग्रेस नेता नजरबंद
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें