Reported By: Brijesh jain
, Modified Date: April 4, 2024 / 11:13 AM IST, Published Date : April 4, 2024/11:13 am ISTभोपाल। Bhopal News: मध्यप्रदेश में किताबों और यूनिफॉर्मस पर कमीशन खाने वाले स्कूलों पर लगातार सख्ती जारी है। जबलपुर में स्कूलों पर FIR के बाद राजधानी भोपाल में भी बड़ी कार्रवाई हुई है। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम की टीम ने एमपी नगर स्थित बुक्स एंड बुक्स और स्नेह बुक सेंटर पर छापा कार्रवाई की है।
Bhopal News: जब एसडीएम की बनाई गई टीम एमपी नगर पहुंची तो बुक स्टोर्स पर पेरेंट्स की भारी भीड़ थी। ये दोनों बुक सेंटर मोनो लगी ड्रेस और स्कूलों की विशेष शिक्षण सामग्री बेच रहे थे। जिसपर टीम ने पंचनामा तैयार कर एसडीएम खरे को भेजा। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने परिजनों के भी बयान दर्ज किये हैं। स्कूलों और बुक ड्रेस विक्रेताओं की शिकायत के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। जिन पर परिजन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Ujjain Crime News: ननद का सम्मान ना करना बहू को…
11 hours ago