भोपाल। Bhopal News: इन दिनों बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि की वजह से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुए मध्यप्रदेश सपकार ने किसानों को राहत देने के लिए आपूर्ति विभाग से किसानों की दागदार फसल खरीदने के निर्देश दिए हैं। जिससे किसान वर्ग को राहत मिलेगी।
Bhopal News: दरअसल, मध्य प्रदेश में असमय हो रही लगातार बारिश के चलते किसानों की फैसले खराब हो रही है जिसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपूर्ति विभाग को किसानों की दागदार फसल भी खरीदने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि किसानों को खरीदी केंद्रों पर परेशान ना किया जाए और यदि उनकी गेहूं की फसल थोड़ी बहुत फीकी या दागदार है तो भी उसकी खरीदी की जाए। इसके साथ ही सीएम ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश जारी करते हुए परिजनों को विशेष दुकानों से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने पर मजबूर करने वाले स्कूल और स्टेशनरी विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
मप्र : ईडी ने क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी के…
8 hours ago