power cut in Bhopal kolar

राजधानी की 43 कॉलोनियों में आज बिजली सप्लाई रहेगी बंद, इस वजह से करीब 6 घंटे तक नहीं रहेगी लाइट

Bhopal me aaj bijli katuti आज शहर के कई इलाकों में प्री मानसून मेन्टेन्स के चलते 43 कॉलोनियों में बिजली बाधित रहेगी

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2023 / 10:00 AM IST
,
Published Date: May 16, 2023 10:00 am IST

Bhopal me aaj bijli katuti: भोपाल। राजधानी भोपाल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इपर से आज शहर के लोगों को भोपाल की 43 कॉलोनियों से बिजली कटौती से गर्मी का डबल डोज पड़ने वाला है। दरअसल, प्री मानसून मेन्टेन्स के चलते बिजली कटौती होगी। इस दौरान बिजली लाइन की शिफ्टिंग और पेड़ छटाई का काम होगा । जिसके चलते कई इलाकों में 5 से 6 घंटे लाइट बन्द रहेगी।

Bhopal me aaj bijli katuti: आज शहर के कई इलाकों में प्री मानसून मेन्टेन्स के चलते 43 कॉलोनियों में बिजली बाधित रहेगी। कोलार इलाके के 38 कॉलोनियों में बिजली रहेगी बंद। कोलार में संस्कार गार्डन, फाइन एवेन्यू, आनेक्स पैलेस, आम्र स्टेट, उमा विहार सहित कई इलाकों में बिजली रहेगी प्रभावित। कई इलाकों में सुबह 9 से 2 तक बिजली बाधित रहेगी। तो वहीं कुछ इलाको में सुबह 11 से 3 तक कुछ इलाकों में बिजली कटौती होगी।

ये भी पढ़ें- शिवराज कैबिनेट की बैठक आज,छात्रों को मिल सकती है बड़ा सौगात, जानें किन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

ये भी पढ़ें- इन 5 राशियों के अच्छे दिन हुए शुरू, ये उपाए करने से चमकेगी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers