Patni ne pati ko maari goli: भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद के बीच तलाकशुदा पत्नी ने ही अपने बेटे के साथ मिलकर पूर्व पति की गोली मारकर हत्या कर दी। पूर्व पति को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी मां बेटे मौके से फरार हो गए।
Patni ne pati ko maari goli: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के 80 फिट रोड के समीप रहने वाले ताहिर खान के घर उनकी तलाकशुदा पत्नी अंजुम बी अपने बेटे सिद्दीक के साथ पहुंची थी। जैसे ही वह घर पहुंची तो मृतक की वर्तमान पत्नी हुमा से उनकी किसी बात पर कहासुनी हो गई और विवाद होने लगा। विवाद के बाद दोनो में झूमा झटकी होने लगी।
Patni ne pati ko maari goli: जैसे ही शोर-शराबा बढ़ा तो वह सुनकर मृतक वॉशरूम से बाहर आया और आरोपी बेटे सिद्दीक ने उनके ऊपर गोली चला दी। गोली मृतक के सीने में लगी। आनन-फानन में उन्हें पत्नी हुमा के साथ हमीदिया हॉस्पिटल रेफर किया गया। जिसके बाद डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही पत्नि हुमा का हमीदिया अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। फिलहाल हुमा की हालत खतरे से बाहर है। उधर, पुलिस ने घटनास्थल से मिर्च पाउडर के साथ कारतूस बरामद किए है।
ये भी पढ़ें- पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन ने तेंदुए को खदेड़ा, ऐसे बचाई अपने शावकों की जान, वीडिया हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होने जा रहा देश का पहला वर्चुअल शॉपिंग रिचार्ज ऐप, मेट्रो के लिए DMRC की पहल
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : खातों में सेंध लगाकर खरीदे महंगे फोन और…
4 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
6 hours ago