Bhopal Hotel Raid: IBC24
भोपाल : Bhopal Hotel Raid : राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने शनिवार देर रात बड़े पैमाने पर छापेमारी की, जिसमें कई रेस्टोरेंट्स और कैफे पर शराब पीने और बेचने की अवैध गतिविधियों का खुलासा हुआ। एमपी नगर जोन-1 स्थित एटमॉस्फियर कैफे पर छापेमारी के दौरान, जब आबकारी विभाग की टीम ने तफ्तीश शुरू की तो पहले से ही वहां आबकारी के कर्मचारी मौजूद थे। तलाशी के दौरान टीम ने कैफे के तंदूर और आसपास के स्थानों से शराब और बीयर की बोतलें बरामद कीं।
Bhopal Hotel Raid : आबकारी विभाग की टीम ने एटमॉस्फियर कैफे में इस बार छापेमारी की, जहां संचालक और छह अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद विभाग ने भोपाल के विभिन्न होटलों और ढाबों पर भी दबिश दी। इन स्थानों में टू स्टेप, एवरग्रीन, शिवहरे ढाबा, टीआरआर, वायु, वाटिका, खुशी रेस्टोरेंट, समायरा, समरधा रिसॉर्ट जैसे होटल और ढाबे शामिल थे।
Read More : Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी में अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Bhopal Hotel Raid : इस कार्रवाई में 20 लोगों को अवैध रूप से शराब पीते हुए पकड़ा गया और उन पर भी मामला दर्ज किया गया। साथ ही 7 होटल और ढाबा संचालकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई आबकारी विभाग की सतर्कता और अधिकारियों की कड़ी मेहनत को दर्शाती है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध शराब बिक्री और शराब पीने वालों के खिलाफ आने वाले दिनों में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। भोपाल में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विभाग लगातार जांच और छापेमारी करेगा।