Bhopal Hotel Raid: Excise department raided, raided different

Bhopal Hotel Raid : राजधानी में आबकारी विभाग की छापेमार कार्रवाई, अलग-अलग रेस्टोरेंट और होटल में दी दबिश, महंगी शराब और बीयर जब्त

आबकारी विभाग की छापेमार कार्रवाई, महंगी शराब और बीयर जब्त..Bhopal Hotel Raid: Excise department raided, raided different restaurants

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2025 / 12:43 PM IST
,
Published Date: February 2, 2025 12:43 pm IST

भोपाल : Bhopal Hotel Raid :  राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने शनिवार देर रात बड़े पैमाने पर छापेमारी की, जिसमें कई रेस्टोरेंट्स और कैफे पर शराब पीने और बेचने की अवैध गतिविधियों का खुलासा हुआ। एमपी नगर जोन-1 स्थित एटमॉस्फियर कैफे पर छापेमारी के दौरान, जब आबकारी विभाग की टीम ने तफ्तीश शुरू की तो पहले से ही वहां आबकारी के कर्मचारी मौजूद थे। तलाशी के दौरान टीम ने कैफे के तंदूर और आसपास के स्थानों से शराब और बीयर की बोतलें बरामद कीं।

Read More: CM Yogi in Prayagraj Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज दौरे के दौरान सीएम योगी ने किया महाकुंभ का हवाई सर्वे.. अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, किया संतों का अभिनंदन

Bhopal Hotel Raid : आबकारी विभाग की टीम ने एटमॉस्फियर कैफे में इस बार छापेमारी की, जहां संचालक और छह अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद विभाग ने भोपाल के विभिन्न होटलों और ढाबों पर भी दबिश दी। इन स्थानों में टू स्टेप, एवरग्रीन, शिवहरे ढाबा, टीआरआर, वायु, वाटिका, खुशी रेस्टोरेंट, समायरा, समरधा रिसॉर्ट जैसे होटल और ढाबे शामिल थे।

Read More : Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी में अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Bhopal Hotel Raid : इस कार्रवाई में 20 लोगों को अवैध रूप से शराब पीते हुए पकड़ा गया और उन पर भी मामला दर्ज किया गया। साथ ही 7 होटल और ढाबा संचालकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई आबकारी विभाग की सतर्कता और अधिकारियों की कड़ी मेहनत को दर्शाती है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध शराब बिक्री और शराब पीने वालों के खिलाफ आने वाले दिनों में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। भोपाल में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विभाग लगातार जांच और छापेमारी करेगा।

भोपाल में आबकारी विभाग ने कब और कहां छापेमारी की थी?

आबकारी विभाग ने शनिवार देर रात एमपी नगर जोन-1 स्थित एटमॉस्फियर कैफे पर छापेमारी की थी, जिसके बाद कई अन्य रेस्टोरेंट्स और ढाबों पर भी दबिश दी गई।

आबकारी विभाग ने कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की?

आबकारी विभाग ने 20 लोगों और 7 होटल और ढाबा संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

क्या इन रेस्टोरेंट्स और ढाबों पर शराब पीने की अनुमति नहीं थी?

इन रेस्टोरेंट्स और ढाबों पर शराब पीने की अनुमति नहीं थी, और यह कार्रवाई अवैध शराब के सेवन और बिक्री के खिलाफ की गई थी।

आबकारी विभाग का अगला कदम क्या होगा?

आबकारी विभाग ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए और भी सख्त कार्रवाई करेगा।