Bhopal AQI Level Today: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। आज यहां AQI लेवल 368 के पार पहुंच गया है। पार्टीकुलेट मैटर 10 और 2.5 की संख्या अत्यधिक होने से हालत बिगड़ने लगी है। बता दें कि भोपाल की हालत दिल्ली जैसी हो गई है, जिससे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और अस्थमा पेशेंट्स के लिए मुश्किलें बढ़ने लगी है।
दिवाली के बाद बढ़ा प्रदूषण
खराब सड़कों और अत्यधिक धूल ने शहर के लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है। दिवाली के बाद से ही भोपाल का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार ख़राब होता जा रहा है। नगर निगम के प्रयासों के बावजूद, शहर का AQI “खराब” श्रेणी में बना हुआ है, जो निवासियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर रहा है। बढ़ते प्रदूषण के बीच, भोपाल में प्रदूषण नियंत्रण के और कठोर उपायों की आवश्यकता है, ताकि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा सके।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी चेतावनी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि, हवा में मौजूद महीन कण (PM 2.5) स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं। ये कण फेफड़ों में गहराई तक जाकर अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकते हैं, जिससे श्वसन तंत्र की बीमारियां, हृदय रोग और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं बढ़ सकती हैं। दरअसल, धूल में मौजूद महीन कण फेफड़ों में गहराई तक जाकर अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे सांस और नाक की एलर्जी, कार्डियक और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती है। यहां तक कि इससे लकवा और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।