Reported By: Harpreet Kaur
,Bharat Jodo Nyay Yatra
भोपाल।Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ों न्याय यात्रा’ आज धौलपुर से मुरैना से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने मुरैना में जोरो शोरों से तैयारियां की है। इस दौरान मुरैना में दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के सभी छोटे बड़े नेता शामिल होंगे।भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में 5 दिन भ्रमण करेगी। यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर 23 कमेटियां बनाई गई हैं, जिनका कांग्रेस नेताओं को प्रभार दिया गया है।
Bharat Jodo Nyay Yatra: बता दें कि राहुल गांधी की इस यात्रा का आज एम पी में कमलनाथ स्वागत करेंगे और यात्रा में शामिल होंगे। इस यात्रा में राहुल गांधी हर वर्ग को साधने की कोशिश करेंगे। लोकसभा की सात सीटों को कवर करते हुए यात्रा एमपी के ग्वालियर-चंबल और मालवा संभाग से होकर गुजरेगी। ये यात्रा मध्य प्रदेश में पांच दिनों तक रहेगी। यात्रा को लेकर कई अलग अलग प्रभारी बनाए गए हैं।