भोपाल।Bhagwandas Sabnani Statement : आज छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश में भी विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच भारत के सबसे ज्यादा आदिवासी आबादी वाले राज्य मध्य प्रदेश में इसी दिवस को लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बयान दिया है कि,कांग्रेस जबरन तारीखों में उलझाने का काम कर रही है।
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी ने बयान देते हुए बताया कि, बीजेपी सरकार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को हम जनजाति दिवस मनाते हैं। कांग्रेस बताए लंबे समय तक वह सत्ता में रहे है उन्होंने जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए क्या किया है। जबकि, जब से बीजेपी सरकार आई है, तब से लगातार न केवल आदिवासी वर्ग का उत्थान किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आदिवासी महानायकों को सम्मान भी दिया जा रहा है।
Bhagwandas Sabnani Statement : दरअसल, आज आदिवासी दिवस के मौके पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित नहीं होने पर पूर्व CM कमलनाथ ने राज्य की मोहन सरकार को घेरा है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए उसे आदिवासी विरोधी भी बताया है. कमलनाथ के अलावा झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश घोषित किया गया था। बाद में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने इस अवकाश को समाप्त कर दिया।
मप्र : भाजपा ने साथी के घर पर तोड़फोड़ करने…
4 hours ago