check this list of canceled trains: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें!

त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें! सफर करने से पहले चेक कर लें कैंसल ट्रेनों की ये लिस्ट

check this list of canceled trains: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें! सफर करने से पहले चेक कर लें कैंसल ट्रेनों की ये लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: August 6, 2022 9:04 am IST

check this list of canceled trains: भोपाल। त्योहारी सीजन में रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को झटका लगा है। त्योहारों के इस सीजन में यात्रियों को पहले से ही ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहे है। ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है, और कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। लेकिन, रेलवे ने यात्रियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। नागपुर मंडल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते करीब 10 ट्रेनें आज से 13 अगस्त तक निरस्त की गई हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- 7 साल बाद राजधानी को मिलेगी नई नगर सरकार, आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी मेयर

नॉन इंटरलॉकिंग के चलते रद्द रहेंगी ट्रेन

check this list of canceled trains: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल में रीटा स्टील साइडिंग चालू करने के संबंध में कन्हान जंक्शन स्टेशन यार्ड मॉडिफिकेशन व वर्तमान पैनल को बदलने के लिए 6 अगस्त से 8 अगस्त तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग और 9 से 14 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। इस समय इस मार्ग से होकर गुजरने वाली भगत की कोठी समेत 10 ट्रेन रद्द करने का निर्णय नागपुर डिवीजन ने लिया गया है।

ये भी पढ़ें- राजधानी में बढ़े कोरोना के मरीज, अगस्त के शुरुआत में आए इतने नए मरीज

यह ट्रेने रहेगी निरस्त

  1.  20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 10 अगस्त और 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 13 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  2. 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 6 अगस्त , 11 अगस्त को और 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 9 अगस्त, 14 अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  3. 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 8 अगस्त, 9 अगस्त को और 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 अगस्त, 13 अगस्त को निरस्त रहेगी।
  4. 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 8 अगस्त, 11 अगस्त को और ,20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 11 अगस्त और 16 अगस्त को निरस्त रहेगी।
  5. 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 9,13 अगस्त को और 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 7 अगस्त ,12 अगस्त को निरस्त रहेगी।

    Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers