BDA Clerk Tarakchand Das Bhopal : भोपाल: बीएडीए यानी भोपाल डेवलपमेंट अथॉरिटी के रिश्वतखोर बाबू तारकचंद दास धनकुबेर निकला। आज पुलिस की मौजूदगी में रिश्वतखोर बाबू तारकचंद दास का मालवीय नगर स्थित बैंक और बड़ौदा का लॉकर खोला गया। लॉकर में मिले सामान देख पुलिस भी एकबारगी दंग रह गई। लॉकर में पुलिस को हीरे, जेवरात और करीब 42 लाख रुपए से ज्यादा राशि हाथ लगी। इसकी जाँच की जा रही हैं।
बता दें कि, रिश्वतखोर तारकचंद पर शिकंजा कसता जा रहा है। जांच में तबक उसकी 80 से ज्यादा चल-चल सम्पत्तियों का पता लगाया जा चुका है जबकि बैंक लॉकर उसकी पत्नी मंदिरा के नाम पर था। पुलिस लॉकर से मिले दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। संभवतः यह जमीन और लेनदेन से जुड़े कागजात है।
BDA Clerk Tarakchand Das Bhopal : बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने 23 अगस्त को बीडीए के बाबू तारकचंद दास को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया था। जिसके बाद सिलसिलेवार तरीके से तारकचंद के खिलाफ कड़िया जुड़ती गई।
इंदौर में एक जनवरी से भीख देने वाले लोगों पर…
4 hours ago