BU UG-PG exam time table: भोपाल। मध्यप्रदेश के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की स्थगित परीक्षाएं 9 जून से फिर से शुरू होने जा रही है। एक जून और चार जून से स्थगित हुई सारी परीक्षाओं के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है। UG के लिए टाइम टेबल जारी हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन PG के लिए भी अलग से टाइम टेबल जारी करेगा। सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक पेपर आयोजित किए जाएंगे।
BU UG-PG exam time table: कर्मचारियों की हड़ताल के कारण परीक्षाएं स्थगित की गई थी। हड़ताल के कारण बड़ी संख्या में छात्र परेशान हुए थे। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से स्थगित परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। बता दें कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे, जिस कारण प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच सकीं। हालांकि अधिसूचना में अपरिहार्य कारणों से परीक्षाएं स्थगित करने का हवाला दिया गया था।
ये भी पढ़ें- बंटू के प्रेम जाल में फंसी तलाकशुदा महिला, इस जिद के कारण जिंदगी को कहना पड़ा अलविदा, जानें…
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: