Bageshwar Baba Katha In Bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी 15 सितंबर से बागेश्वर धान के पीठाधिश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा शुरू होने जा रही थी। लेकिन अब तारीखों में बदलाव किया गया है। भोपाल में बारिश के अलर्ट के चलते कथा की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा कथा का आयोजन कराया जा रहा है।
Bageshwar Baba Katha In Bhopal: मंत्री सांरग ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के अलर्ट के चलते बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री की कथा की तारीख में बदलाव किया गया है। अब 26,27 और 28 सितंबर को श्री हनुमंत कथा होगी। गौरतलब है कि एमपी मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में 14 से 19 तारीख के बीच भीषण बारिश का अर्लट जारी किया गया है, जिसे देखते हुए तारीख में बदलाव किया गया है।
Bageshwar Baba Katha In Bhopal: बता दें इससे पहले 4 से 17 सितंबर तक श्री हनुमंत कथा होनी थी। लेकिन अब 26 सितंबर को अन्ना नगर से अशोका गार्डन तक दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 27 और 28 सितंबर को पीपुल्स मॉल परिसर में श्री हनुमंत कथा होगी। 28 सितंबर को दिव्य दरबार लगेगा। इसके अलावा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में अनंत चतुर्दशी का कार्यक्रम भी होगा। अनंत चतुर्दशी पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में गणेश पूजन व विसर्जन संपन्न कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Morocco Earthquake: भूकंप से अब तक 2800 से ज्यादा लोग गंवा चुके अपनी जान, राहत बचाव का कार्य जारी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)
IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)
MP Sidhi News: देवर ने अपनी ही मृत भाभी के…
5 hours ago