Guidelines for Garba in Navratri 2024

Guidelines for Garba in Navratri: ‘वराह’ की पूजा है जरूरी, बैकलेस चोली वाली महिलाओं से दूरी, गरबा के लिए गाइडलाइन जारी, जानिए कहां कैसे नियम

Guidelines for Garba in Navratri: 'वराह' की पूजा है जरूरी, बैकलेस चोली वाली महिलाओं से दूरी, गरबा के लिए गाइडलाइन जारी, जानिए कहां कैसे नियम

Edited By :  
Modified Date: October 2, 2024 / 12:35 PM IST
,
Published Date: October 2, 2024 12:35 pm IST

भोपाल: Guidelines for Garba in Navratri:  एक स्थानीय दक्षिणपंथी हिंदू संगठन ने मंगलवार को मांग की है कि गरबा आयोजकों को केवल उन लोगों को ही प्रवेश की अनुमति देनी चाहिए जो भगवान विष्णु के तीसरे अवतार ‘वराह’ की पूजा करते हैं, ताकि अन्य समुदायों के सदस्यों को दूर रखा जा सके। हिंदू पौराणिक कथाओं में ‘वराह अवतार’ को भारतीय शूकर के रूप में दर्शाया गया है।

Read More: Prashant Kishore’s Party Name: कुछ ही देर में अपनी पार्टी का ऐलान करेंगे प्रशांत किशोर, कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे पैदल, कर दिया ये बड़ा दावा

Guidelines for Garba in Navratri:  इससे पहले, मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने मांग की थी कि तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा नृत्य में भाग लेने के इच्छुक लोगों के लिए गोमूत्र पीना अनिवार्य होना चाहिए। यहां ‘संस्कृति बचाओ मंच’ के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी ने मंगलवार को कहा कि गरबा आयोजकों को ‘वराह’ की पूजा करने के बाद ही किसी व्यक्ति को पंडाल में प्रवेश की अनुमति देनी चाहिए। तिवारी ने कहा कि इसके अलावा, हर प्रतिभागी को ‘पंच-गव्य’ दिया जाना चाहिए, जिसमें गाय का मूत्र, गोबर, दूध, दही और घी शामिल है।

Read More: Indian Cricketer Dies: भारत बांग्लादेश सीरीज के बीच दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का निधन, सीढ़ियों से गिरकर हुई मौत

उन्होंने कहा कि ये शर्तें अन्य समुदायों के सदस्यों के प्रवेश को रोकेंगी जो वराह अवतार को अपवित्र मानते हैं। तिवारी ने आगे कहा कि केवल सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले लोग ही ‘पंच-गव्य’ लेने के लिए तैयार होंगे। इससे पहले, इंदौर जिला भाजपा अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने सुझाव दिया था कि गरबा आयोजक केवल उन लोगों को प्रवेश दें जो गोमूत्र का आचमन करते हों।

Read More: Syed Mushtaq Bukhari passed away: बीजेपी उम्मीदवार का निधन, वोटिंग खत्म होने के दूसरे दिन दुनिया को कहा अलविदा, इस सीट से लड़े थे चुनाव

वहीं दूसरी ओर खंडवा में गरबा के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई है। जारी निर्देश के अनुसार अगर आप बैकलेस पहनकर जाएंगीं, तो गरबा नहीं कर सकेंगी। आपको इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस से ही एंट्री मिलेगी। वहीं, दूसरी ओर गरबा पंडालों में जाने वालों को आईडी और आधार कार्ड दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा। किसी भी गैर हिंदू को गरबा पंडाल की किसी व्यवस्था का कोई काम नहीं दिया जाएगा। लोगों को पंडाल में प्रवेश तिलक लगाकर ही दिया जाएगा।

Read More: Swachhata Pakhwada 2024: गांधी जयंती पर मध्यप्रदेश को मिली बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने 685 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

विश्व हिंदू परिषद के विभाग सहमंत्री अनिमेष जोशी ने कहा कि नवरात्रि महोत्सव शुरू होने जा रहा है। गरबा महोत्सव आयोजकों, हिंदू संगठनों ने तय किया है कि सिंगल पुरुष गरबा परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्हें परिवार के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा. हमने गरबा ड्रेस उपलब्ध कराने वालों के साथ विचार-विमर्श किया है। परिसर में महिलाओं को समर्पित पिंक-डे के साथ ही केसरिया-डे और देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां होंगी। इस बैठक में गरबा रास महोत्सव आयोजकों, हिंदू संगठनों, गरबा ड्रेस उपलब्ध कराने वालों, मातृशक्ति संगठन शामिल हुए।

Read More: Today News and LIVE Update 2 October: गांधी जयंती पर विकास की सौगात, पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश में 685 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 
Flowers