Awadhpuri student suicide: भोपाल। राजधानी भोपाल के अवधपुरी में रहने वाली एक छात्रा ने परिजनों की डांट से नाराज होकर जान दे दी। छात्रा ने अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की। बताया जा रहा है की कक्षा 9 में पढ़ने वाली नाबालिग गुरुवार शाम कोचिंग जाने का कहकर घर से निकली लेकिन कोचिंग नहीं पहुंची। उसके भाई ने कोचिंग संचालक को फोन लगाया तो उन्होंने उसके कोचिंग न पहुंचने की जानकारी दी।
Awadhpuri student suicide: छात्रा घर पहुंची तो पिता ने उसे डांट दिया, इसी से नाराज छात्रा कुछ देर बाद अपार्टमेंट की छत पर पहुंची और यहां से उसने छलांग लगा दी। उसके छलांग लगाते ही वह नीचे फर्श पर गिरी, उसके नीचे गिरते ही हड़कंप मच गया। अपार्टमेंट में नीचे बैठे चौकीदार ने सबसे पहले उसे फर्श पर पड़े देखा, इसकी जानकारी उसने तुरंत परिजनों को दी। परिजन घायल नाबालिग को लेकर अस्पताल दौड़े लेकिन रातभर चले इलाज के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। सुबह उसने दम तोड़ दिया।
Awadhpuri student suicide: भोपाल में एक हफ्ते में यह दूसरी घटना है, इससे पहले भी अरेरा हिल्स में एक नाबालिग छात्रा ने परिजनों के डांटने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी थी। अब अवधपुरी में यह मामला सामने आया है। फिलहाल घटना के बाद परिजन सदमे में है। वहीं उनका रो रोकर बुरा हाल है, बताया जा रहा है की मृतिका छात्रा पढ़ने में काफी होशियार थी। वही प्रथम दृष्टया पुलिस ने छानबीन और पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस भी इसे आत्महत्या मान रही है।
ये भी पढ़ें- 2 लाख से ज्यादा युवाओं को लोन देने जा रही सरकार, इस तरह उठा पाएंगे लाभ
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी रिक्टल स्केल मापी गई तीव्रता
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
3 hours agoपुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी,…
11 hours ago