Ashta se bhopal paidal pahuche bacche: भोपाल। राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आज यहां आष्टा से करीब 80 से ज्यादा किलोमीटर का सफर तय कर स्कूली छात्र भोपाल पहुंचे है। भोपाल पहुंचे बच्चे ने कमलनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जाहिर की है। यहां पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बच्चों की इस इच्छा को जानकर उनसे मुलाकात की।
Ashta se bhopal paidal pahuche bacche: इस दौरान बच्चों ने कमलनाथ से मुलाकात कर अपनी इच्छा जाहिर की साथ ही कमलनाथ को गुल्लक भी भेंट की। गौरतलब है कि ये बच्चे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। इस दौरान बच्चों ने राहुल गांधी को भी गुल्लक भेंट की थी। हालांकि ये हैरान करने बात है कि आष्टा से भोपाल का सफर इन बच्चों ने पैदल तय किया है।
ये भी पढ़ें- चयनित उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 27 मई से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं करने पर बढ़ सकती है मुश्किलें
ये भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया जातिवाद का मतलब, कहा- ऐसा भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में होगा
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
2 hours agoMP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
3 hours ago