भोपाल: Appointment of professors in PM Excellence Colleges , मध्यप्रदेश के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की गई है। प्रदेश के अलग-अलग कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर की इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति की गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने 616 असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। इसकी सूची आप नीचे देख सकते हैं।
read more: दिल्ली मेट्रो : जहांगीरपुरी और समयपुर बादली स्टेशन के बीच ट्रेन सेवाएं 10 दिनों तक प्रभावित रहेंगी
17122024072212 Pm Coe by Anil Shukla on Scribd
मध्य प्रदेश के 55 जिलों में ‘प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय’ का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जुलाई में इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली इसका उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य के बीच नई शिक्षा नीति लाने में पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की सराहना की।
कार्यक्रम में गृह मंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य मंत्री शामिल हुए। इन एक्सीलेंस कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत सभी कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही सभी तरह के संसाधन भी संस्थानों में उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों में शैक्षिक और प्रशासनिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। इसके तहत चुनिंदा महाविद्यालयों को विशेष संसाधन और सहायता प्रदान की जाती है।
इस योजना का उद्देश्य:
देशभर के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों को उनकी शैक्षिक और प्रशासनिक क्षमता के आधार पर इस योजना के लिए चुना जाता है।
योजना में शामिल होने के लिए कॉलेजों को निम्नलिखित मानदंड पूरे करने होंगे:
कॉलेज संबंधित राज्य सरकार या उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं।
योजना में शामिल कॉलेजों की सूची सरकारी पोर्टल या संबंधित शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
फिलहाल यह योजना केवल सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों के लिए है।
नहीं, इस योजना के तहत छात्रों पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं डाला जाएगा।
योजना से जुड़ी जानकारी के लिए आप संबंधित राज्य सरकार या केंद्र सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।