Home » Madhya Pradesh » MP BJP District President List, Amita Chapra is in charge of Shahdol while Naresh Bharti is the president of Dhar district
MP BJP District President List: एमपी में चौथे दिन भी भाजपा ने किया जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान.. शहडोल की कमान अमिता चापरा तो नरेश भारती धार जिले के अध्यक्ष नियुक्त..
पार्टी ने तीन दिनों में कई जिलों में नेतृत्व परिवर्तन कर अपनी रणनीति का संकेत दिया है। इन बदलावों का उद्देश्य न केवल संगठन को सक्रिय बनाना है, बल्कि चुनावी तैयारियों को भी प्रभावी रूप से अंजाम देना है।
Publish Date - January 16, 2025 / 10:19 PM IST,
Updated On - January 16, 2025 / 10:19 PM IST
MP BJP District President List : भोपाल: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का सिलसिला लगातार जारी रखा है। मंगलवार को पार्टी ने 13 नए जिलों के अध्यक्षों के नाम घोषित किए। ग्वालियर जिले की जिम्मेदारी जयप्रकाश राजोरिया को सौंपी गई है।
इससे पहले, सोमवार को 18 जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी की गई थी, जबकि रविवार रात को दो अन्य जिलों के नए अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई थी।
आज भी पार्टी ने कई जिलों के लिए नए अध्यक्षों के नाम जारी किए हैं। ताजा सूची के अनुसार:
पांढुर्णा के जिला अध्यक्ष के रूप में संदीप माहोड़ की नियुक्ति हुई है।
खरगोन जिले की कमान नंदा बाह्मणे को सौंपी गई है।
ग्वालियर ग्रामीण के अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत बने हैं।
सीहोर जिले के अध्यक्ष के रूप में नरेश मेवाड़ा का नाम सामने आया है।
सतना जिले की जिम्मेदारी भगवती प्रसाद पांडेय को दी गई है।
शहडोल की कमान अमिता चापरा को सौंपी गई है।
राजगढ़ जिले के नए अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर बनाए गए हैं।
धार जिले के अध्यक्ष नरेश भारती बने हैं।
धार ग्रामीण क्षेत्र का नेतृत्व चंचल पाटीदार को सौंपा गया है।
MP BJP District President List : भाजपा की इन नियुक्तियों को संगठनात्मक बदलाव की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। नए अध्यक्षों को अपने-अपने जिलों में संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों की तैयारियों को गति देने का दायित्व दिया गया है।
पार्टी ने तीन दिनों में कई जिलों में नेतृत्व परिवर्तन कर अपनी रणनीति का संकेत दिया है। इन बदलावों का उद्देश्य न केवल संगठन को सक्रिय बनाना है, बल्कि चुनावी तैयारियों को भी प्रभावी रूप से अंजाम देना है।