भोपाल: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल राजधानी भोपाल के दौरे रहेंगे। (Amit Shah Bhopal Visit) उनके कार्यक्रम और वीआईपी मूवमेंट से जुड़ा प्रोटोकॉल जारी का कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह के साथ दो केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैश्य और भूपेंद्र यादव भी भोपाल पहुंचेंगे।
Sawan 2023 : सावन का महीना होता है बेहद खास, देवाधिदेव महादेव रहते है मेहरबान…
वे शाम 7।15 बजे भोपाल विमानतल पहुंचेंगे। (Amit Shah Bhopal Visit) इसके बाद शाम 7.35 बजे प्रदेश कार्यालय के बैठक में अमित शाह शिरकत करेंगे। रात 11।45 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली रवाना हो जायेंगे।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
12 hours ago