Local holiday in Bhopal: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है, जिसके चलते सभी स्कूल-कालेज, सरकारी और स्थानीय कार्यालय बन्द रहेंगे। दरअसल, भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस के चलते के फैसला लिया गया है। ध्यान रहे की यह अवकाश केवल भोपाल शहर में ही लागू होगा।
बता दें कि, भोपाल गैस त्रासदी के आज 40 साल पूरे हो गए हैं। राज्यपाल मंगू भाई पटेल भोपाल गैस त्रासदी के दिवंगतों को श्रद्धांजलि देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल बरकतउल्ला भवन, सेंट्रल लायब्रेरी में आयोजित “सर्वधर्म प्रार्थना सभा’’ में भोपाल गैस त्रासदी के दिवंगतों को श्रद्धांजलि देंगे। धर्माचार्यों द्वारा दिवंगतों के लिए सर्वधर्म पाठ किया जायेगा।
मालूम हो कि, राजधानी भोपाल में यह त्रासदी 1984 में घटी थी, और हर साल इस दिन को याद करते हुए स्थानीय अवकाश दिया जाता है। अब तक के इतिहास में ये दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) है। 1984 में 2 दिसंबर और 3 दिसंबर की मध्यरात्रि भोपाल वालों के लिए दुनिया की सबसे स्याह काली रात थी। 40 साल बीत गए, लेकिन भोपाल गैस त्रासदी वाली रात को याद कर लोग अब भी सिहर जाते हैं। इस दिन जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिसने हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दिया था।